- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डे ने न्यायधानी सहित छत्तीसगढ़ में संसदीय परंपरा की गरिमा का मान बढ़ाया…
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डे ने न्यायधानी सहित छत्तीसगढ़ में संसदीय परंपरा की गरिमा का मान बढ़ाया…
’’छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के लिए यह गौरव की बात हैं कि संसदीय इतिहास में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डे कि उपस्थिति विधानसभा में 99 प्रतिशत का होना। मेरे ढाई दशक के पत्रकारिता में बिलासपुर के किसी जनप्रतिनिधि के नाम यह रिकार्ड का होना यदि होगा तो और भी गौरव की बात होगी।
’’बिलासपुर विधायक ने अपने 2018 के चुनाव विजयी होने के पश्चात् सैकड़ों झंझावत, अपमान, पीड़ा को सहकर जनता का सच्चा प्रतिनिधि होने का दायित्व निभाया। कि जिस जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा हैं उनकी मूलभूत सुविधा पर सरकार का ध्यान और समाधान करने का आश्वासन लेना आवश्यक भी हैं।
’’सत्तासीन भूपेष बघेल सरकार ने बिलासपुर विधायक की मांग पर अरपा परियोजना से लेकर अनेक जनोपयोगी सुविधाओं पर अनुदान राशि स्वीकृत करके न्यायधानी के विकास को आगे बढ़ाने कृत संकल्पित हैं।
’’स्कूली बच्चों को जूते-चप्पल स्वयं की राशि से देना और कोरोना काल में गरीब, मजलूमों तक खाने-पीने की सामग्री पहुँचाना इनके सदकार्यो में शामिल रहा।
’’कभी सब्जी वाले का मददगार बनना तो, कभी कूली का बोझ ढोकर उनके बीच अपनेपन का अहसास कराने वाले शैलेष पाण्डे को सभी वर्ग समुदाय का समर्थन मिलना ही इस बात का प्रमाण हैं कि आम जनता में कोई जनाक्रोश नहीं देखा जा रहा।
’’संसद में सभी सत्रों में अपनी 99 प्रतिशत उपस्थिति से लेकर सरकार से जनहित में पूछे गये सवाल भी चर्चा का विषय होता हैं।
’’बिलासपुर सहित समस्त छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि यदि जनता के दिये वोट का मूल्य समझते तो जनता की अदालत में जाकर उनके हित में सरकार से सवाल जवाब करते। जैसा विधायक शैलेष पाण्डे सहित चुनिंदा विधायक संसद की गरिमा रखने अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्शाकर आज भी संसदीय परम्परा का मूल्य अदा कर रहे। जो गौरव हैं, हमारे।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
▪️▪️▪️▪️▪️