- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव 29 मार्च से 4 अप्रैल 2023 तक…
दुर्ग : सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव 29 मार्च से 4 अप्रैल 2023 तक…
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग इस वर्ष भगवान महावीर का 2622 वाॅ जन्म महोत्सव 29 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाने जा रहा है जिसमें सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न कार्य इन 7 दिनों में आयोजित किए जाएंगे
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय श्री श्री माल महामंत्री चुन्नीलाल जैन उपाध्यक्ष संदीप लुहाडिया शशांक चोपड़ा किशोर श्री श्री माल सहमंत्री पीयूष पारख मनोज बाकलीवाल राजा कांकरिया कोषाध्यक्ष रितेश बुरड़ एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती निभा रहे हैं
नवकार महामंत्र जाप एवं सामायिक दिवस की आराधना के साथ जन्म कल्याणक का महोत्सव का आगाज हो रहा है आयंबिल तब की आराधना प्रभात फेरी अहिंसा संदेश यात्रा वीर वाटिका जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा जैन टैलेंट शो, वीर संदेश रैली ,मेहंदी सांझी,निशुल्क चिकित्सा शिविर, जिनमें सभी प्रकार के पैथोलॉजी जांच निशुल्क किए जाएंगे तथा जैन समाज की संस्थाओं द्वारा 50% अतिरिक्त छूट के साथ जांच का लाभ लिया जा सकता है रक्तदान शिविर ,सकोरा वितरण, पिंटू स्वामी की भक्ति संध्या एक शाम वीर के नाम महा आरती ,वीर वंदना ,भक्ति गीत स्पर्धा, भव्य शोभायात्रा, फल वितरण, कृष्ण गौशाला छतागढ़ में गायों को गुड़ एवं सब्जी खिलाने का कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड में विशाल भंडारा, कलाश्री ग्रुप सूरत के कलाकारों द्वारा भक्ति नृत्य रसथाल जैसे आयोजन इन 7 दिनों में आयोजित किए जाएंगे
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया 29 मार्च से प्रारंभ होने वाले जन्म महोत्सव 4 अप्रैल तक पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग में आयोजित होगा 29 अप्रैल को ऋषभदेव परिसर में नवकार महामंत्र की का अनुष्ठान एवं सामायिक एवं आयबिल तप की आराधना होगी
भगवान महावीर के जयकारे के साथ अहिंसा संदेश यात्रा प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 तक शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में आयोजित है
31 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दुर्ग शहर की जैन पाठशाला के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे जिसमें नाटिका गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे इस कार्यक्रम के प्रभारी आदेश्वर जैन मंडल है
1 अप्रैल को जैन समाज के प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य शांति विजय महिला मंडल के संयोजन में जैन टैलेंट शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे
2 अप्रैल को प्रातः 9:00 नसिया जी तीर्थ नदी रोड दुर्ग से वीर संदेश रैली आयोजित होगी जिसमें जैन समाज के सभी वर्ग के लोग दिगंबर श्वेतांबर सभी शामिल होंगे शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए गंज मंडी गंजपारा दुर्ग में समापन होगा इसी दिन दोपहर को महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम मेहंदी मांझी का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पुरानी गंजमंडी प्रांगण में आयोजन हो रहा है
2 अप्रैल को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महावीर जैन विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग रखा गया है जिसमें शहर के नामी ख्याति नाम चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे महावीर पैथोलॉजी लैब की ओर से पैथोलॉजी जांच एवं एक्स-रे की जांच निशुल्क रहेगी और जैन समाज की विभिन्न व्यवसायिक चिकित्सा संस्थान महावीर जयंती के अवसर पर 50% की विशेष छूट भी दे रही है अधिक से अधिक संख्या में दुर्ग भिलाई क्षेत्र के मरीज इसका लाभ उठा सकते है डॉक्टर नीलम कोठारी एवं मनीष पारख के मार्गदर्शन में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है
2 अप्रैल के दिन ही अंजली मेडिकल हॉल एवं जिला चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु जन्म महोत्सव समिति ने अपील की है रक्तदान शिविर का आयोजन अभिजीत पारख के मार्गदर्शन में तैयारियां चल रही है
इसी दिवस रात्रि में पुरानी गंज मंडी प्रांगण मै देश के ख्याति नाम भजन सम्राट पिंटू स्वामी की भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है
3 अप्रैल को प्रभात फेरी तथा रात्रि में वीर वंदना भक्ति गीत स्पर्धा जैन समाज के अनेक मंडल के इस आयोजन में शिरकत करेंगे और रात्रि 12:00 बजे इसी परिसर में भगवान महावीर की महा आरती का आयोजन होगा
4 अप्रैल को मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरेगी इसी दिन जिला चिकित्सालय एवं वृद्ध आश्रम परिसर में फल वितरण किया जाएगा
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सबसे अनूठा आयोजन सूरत गुजरात से डिंपल शाह एवं नामचीन कलाकारों द्वारा जैन दर्शन पर नवकार महामंत्र पर भक्ति नृत्य रसथाल पर सूरत के कलाकार फिर थिरकेंगे
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अजय श्री श्री माल चुन्नीलाल जैन संदीप लुहाड़िया शशांक चोपड़ा किशोर श्री श्रीमाल पीयूष पारख मनोज बाकलीवाल राजा काकरिया रितेश बुरड महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
4 अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के दिन जैन समाज की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी.
[ नवीन संचेती, प्रचार प्रसार प्रमुख, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति, दुर्ग ]
🟥🟥🟥