- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला दुर्ग का विस्तार जिला संयोजक अजय चौधरी के मार्गदर्शन में… शत्रुघन साहू, नेमसिंह साहू और श्रीमती तारा साहू को सह संयोजक बनाया गया.. खिलेंद्र कुमार साहू सचिव साथ में नरोत्तम साहू सह सचिव बने एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व चंद्रहास को दिया गया…
दुर्ग : अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला दुर्ग का विस्तार जिला संयोजक अजय चौधरी के मार्गदर्शन में… शत्रुघन साहू, नेमसिंह साहू और श्रीमती तारा साहू को सह संयोजक बनाया गया.. खिलेंद्र कुमार साहू सचिव साथ में नरोत्तम साहू सह सचिव बने एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व चंद्रहास को दिया गया…
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला दुर्ग का विस्तार जिला संयोजक श्री अजय चौधरी जी के मार्गदर्शन में साहू सदन केला बाड़ी में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें श्री अजय चौधरी जी द्वारा स्वागत उद्बोधन में आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पर अपना विचार व्यक्त किए साथ ही श्री टी.आर.साहू (पूर्व संयोजक) ने अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का समाज के उत्थान में भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाले। बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्रमशः अपने अपने विचार आमंत्रित किए गए जिसमें नशा विरोधी जनजागरण, युवा संवाद, कैरियर गाइडेंस, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी, प्रारंभिक स्तर पर नवोदय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय साधनसह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी संबंधी प्रशिक्षण के साथ तहसील एवं परिक्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की सक्रिय भूमिका हेतु प्रयास करना प्रमुख रूप से उद्धृत हुए।
विगत वर्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग का कार्यक्रम “सफलता की कहानी -उन्हीं की जुबानी” को पुनः जिला स्तर पर आयोजित करने पर विचार किया गया। क्योंकि सफलता के पीछे छिपे खट्टे – मीठे अनुभव से सामाजिक युवाओं को सीखने का अवसर मिलता है।
इस प्रकार बैठक में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग के संयोजक श्री अजय चौधरी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमे सहसंयोजक शत्रुघन साहू,
नेमसिंह साहू,श्रीमती तारा साहू
सलाहकार श्री टी.आर.साहू,
श्री जी.आर.साहू,
श्री सुरेश कुमार साहू,
सचिव खिलेन्द्र कुमार साहू
सह सचिव नरोत्तम साहू
मिडिया प्रभारी चन्द्रहास साहू
संगठन सचिव श्री प्रशांत साहू,
श्री तुमन लाल साहू,
श्री रविश कुमार साहू को शामिल किया गया।
🟥🟥🟥