- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : महाशिवपुराण : अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा जयंती स्टेडियम मैदान में 25 अप्रैल से 1 मई तक : 1.35 लाख वर्गमीटर में बनाया जा रहा है ‘ डोम शेड ‘ : प्रवचन सुनने प्रतिदिन 2 लाख भक्त आने की संभावना.. रुद्राक्ष नहीं बंटेंगे.. 11 पार्किंग प्वाइंट, 60 सीसीटीवी के साथ सिविक सेंटर एरिया चारों ओर से पैक रहेगा..
भिलाई : महाशिवपुराण : अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा जयंती स्टेडियम मैदान में 25 अप्रैल से 1 मई तक : 1.35 लाख वर्गमीटर में बनाया जा रहा है ‘ डोम शेड ‘ : प्रवचन सुनने प्रतिदिन 2 लाख भक्त आने की संभावना.. रुद्राक्ष नहीं बंटेंगे.. 11 पार्किंग प्वाइंट, 60 सीसीटीवी के साथ सिविक सेंटर एरिया चारों ओर से पैक रहेगा..
2 years ago
460
0
•कथास्थल पर भक्तजन सुविधापूर्वक एवं आसानी से पहुँच सके, इसके लिए हमने प्रशासन के सहयोग से कार्ययोजना को अंतिम रूपरेखा बना लिया है.
– विनोद सिंह, आयोजक शिवमहापुराण
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा 25 अप्रैल से 1 मई तक जयंती स्टेडियम मैदान में महाशिवपुराण कथा प्रवचन करेंगे.
•7 स्थानों में पार्किंग स्थल होंगे –
सेक्टर – 9 और सेक्टर – 6
कंट्रोल रूम
रिसाली
दिव्यांग क्रिकेट मैदान
सेक्टर – 10 और सिविक सेंटर
जयंती स्टेडियम [वीआईपी पार्किंग]
डीएसपी ट्रैफ़िक सतीश ठाकुर ने कहा –
दूरदराज गांव से आने वाले भक्तजन मालवाहक गाड़ी का इस्तेमाल न करें. सवारी वाहनों से ही कथा स्थल पर आयें.
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝