• Chhattisgarh
  • सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के मंत्री की कार को लगी ठोकर, पैर और गर्दन में लगी चोट

सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के मंत्री की कार को लगी ठोकर, पैर और गर्दन में लगी चोट

2 years ago
281

छत्तीसगढ़ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके काफिले के साथ चल रही फॉलो गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके कारण उन्हें मामूली चोट आई है। हालांकि, हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद वे सीधे बिलासपुर पहुंचकर इलाज कराया।

घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। जहा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ गृहग्राम जाने के लिए निकले हुए थे। तभी रात करीब नौ बजे उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से बढा ही था कि उनके काफिले में चल रही स्कार्पियो पीछे से उनकी कार से टकरा गई।

घटना उस समय हुई जब मंत्री अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला था। जैसे ही उनकी कार की रफ्तार कम हुई कि इस बीच उनके पीछे चल रहा फॉलोगार्ड का चालक गाड़ी की रफ्तार पर ध्यान नहीं दे पाया। जिससे यह हादसा हो गया। जिसपर मंत्री की कार अनियंत्रित होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़