- Home
- Chhattisgarh
- विमोचन :कृतिकार डॉ. सोनाली चक्रवर्ती की पुस्तक ‘ छोटा ख्याल ‘ का विमोचन पद्म विभूषण तीजन बाई के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर लेखिका सोनाली चक्रवर्ती के प्रायमरी और हाई स्कूल की हिंदी की टीचर शशिकला सुपे और मनोरमा पाहवा भी उपस्थित हुए…
विमोचन :कृतिकार डॉ. सोनाली चक्रवर्ती की पुस्तक ‘ छोटा ख्याल ‘ का विमोचन पद्म विभूषण तीजन बाई के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर लेखिका सोनाली चक्रवर्ती के प्रायमरी और हाई स्कूल की हिंदी की टीचर शशिकला सुपे और मनोरमा पाहवा भी उपस्थित हुए…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : अवसर था ‘ स्वयंसिद्ध। – ए – मिशन विद विजन ‘, छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था के 13वें स्थापना दिवस पर ‘ एसएनजी स्कूल, सेक्टर – 4 ‘ में…
‘ हमरूह पब्लिकेशन हाउस ‘ नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित डॉ. सोनाली चक्रवर्ती की यह पहली पुस्तक है छोटा ख्याल. गद्य संग्रह के इस प्रथम संस्करण का संपादन किया है श्रीमान संपादक और रुपकार आकाश दास और आवरण पृष्ठ कुहू अग्रवाल ने तैयार किया है.
छोटा ख्याल विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रकाशित आलेखों/लेख और मन की बात पर आधारित है. ‘ हमरुह पब्लिकेशन हाइस ‘ के प्रकाशक हैं अभिशार गांगुली.
डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ‘ छोटा ख्याल ‘ में लिखती हैं –
पिता स्व. अरुण कांति धर और माता हेलन धर ने किताबों से बंधुत्व सिखाया, यहीं से मुझ में लिखने की प्रेरणा मिली. इसके लिए मेरी प्रथम हिंदी टीचर प्राइमरी स्कूल की शशिकला सुपे और हाई स्कूल में हिंदी की टीचर मनोरमा पाहवा को प्रणाम, जिनके ज्ञान से मैंने जीवन के हर पल को रोशन किया. आज में हिंदी में पीएचडी कर पाई हूँ, उसकी वज़ह मेरी यह टीचर्स हैं.
डॉ.सोनाली चक्रवर्ती इस उपलब्धि के लिए पुस्तक में इन्हें भी स्मरण में रखा है –
प्रथम संगीत गुरु आर आर घुले
लेखिका शिवानी
कवयित्री संतोष झांझी
रुपाली पटेल
पति संदीप चक्रवर्ती
सासूमाँ गौरी चक्रवर्ती
पुत्र शाश्वत चक्रवर्ती
‘ स्वयंसिद्ध।’ समूह
कुहू अग्रवाल
नारी को परिभाषित करती डॉ. सोनाली चक्रवर्ती का यह स्लोगन एक ब्रांड एम्बेसडर की तरह है –
हम आधी दुनिया नहीं हैं
हम वह पूरी दुनिया हैं
जिसने आधी दुनिया को जन्म दिया
•विमोचन अवसर पर : पद्म विभूषण डॉ. तीजनबाई, ब्रह्मकुमारी आशा दीदी, सेवानिवृत सीएसपी वीरेंद्र सतपति, ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, स्वच्छता एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य, कुहू अग्रवाल, विजयेंद्र अग्रवाल, रूपाली पटेल, संदीप चक्रवर्ती, रीता वैष्णव, गीता चौधरी,संतोष झाँझी, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती और ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ग्रुप के ग्रुप एडिटर इन चीफ प्रदीप भट्टाचार्य ने विमोचन कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए.
छोटा ख्याल के इस संग्रह में कहानियां/बाबा/एक छोटा सा विद्रोह/छोटी सी आशा/मैं अपने पहले प्यार से नहीं मिलना चाहती/मेरी साड़ी गाथा/मीठू की रसोई/यार! स्कूटर/वो बारिश वाली रात/प्रेमलता/ख़ुद से प्यार करो और छोटा ख्याल के साथ यह संग्रह लगभग 100 पृष्ठों में सुशोभित है.
आज पुस्तक से सम्बंधित अपनी बात को मैं यहीं विराम देता हूँ, फिर कभी पूरी रचनाओं को इत्मिनान से पढ़ कर कुछ और लिखने की कोशिश करूँगा..
प्रदीप भट्टाचार्य, संपादक
•शशिकला सुपे को पुस्तक भेंट करते हुए लेखिका
•मनोरमा पाहवा को पुस्तक भेंट करते हुए डॉ. सोनाली चक्रवर्ती
▪️▪️▪️▪️▪️
•लेखिका संपर्क –
•98261 30569
🌸🌸🌸🌸🌸🌸