- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्ममण समाज भिलाई – दुर्ग इकाई द्वारा ‘ जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 6 ‘ में भगवान जन्मोत्सव 22 अप्रैल को मंदिर परिसर में मनाया जाएगा : समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार शुक्ला ने कहा सुबह मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना के बाद प्रसादी वितरण विप्र. जनों द्वारा किया जाएगा…
भिलाई : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्ममण समाज भिलाई – दुर्ग इकाई द्वारा ‘ जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 6 ‘ में भगवान जन्मोत्सव 22 अप्रैल को मंदिर परिसर में मनाया जाएगा : समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार शुक्ला ने कहा सुबह मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना के बाद प्रसादी वितरण विप्र. जनों द्वारा किया जाएगा…
•राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज भिलाई – दुर्ग की बैठक में विभिन्न समाज के प्रमुख
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज भिलाई – दुर्ग इकाई की एक बैठक ‘ जगन्नाथ मंदिर परिसर सेक्टर – 6 ‘ में विगत दिनों समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रमुख रूप से बृजमोहन उपाध्याय, अरुण कुमार पंडा, राजेंद्र कुमार पंडा, नरेश कुमार चवरे, दिनेश मिश्रा, रामलखन मिश्रा, संजय तनखीवाले, श्रवन शुक्ला, श्याम कुमार तिवारी, दीपक कुमार मिश्रा, रवींद्र साहु, आलोक कुमार शुक्ला, इंद्रमणि प्रसाद मिश्र और प्रदीप भट्टाचार्य बैठक में शामिल हुए.
‘ राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज भिलाई ‘ के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार शुक्ला ने कहा –
जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 6 भिलाई में भगवान परशुराम का प्रगट उत्सव 22 अप्रैल को प्रात: 9 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा. समाज के विप्र. वरिष्ठजनों की उपस्थिति में पूजा – अर्चना की जाएगी. पूजा – अर्चना प्रमुख अरुण पंडा और प्रसाद व्यवस्था का कार्यभार रवींद्र साहु को दिया गया है.
समाज के अध्यक्ष राकेश कुमार शुक्ला ने भिलाई के सभी विप्र. जनों को इस आयोजन में भागीदारी करने की अपील की है.
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸