- Home
- Chhattisgarh
- जीवन आनंद फाउंडेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से 1 मई श्रीशिवमहापुराण कथा : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले अपने श्रीमुख से एकांतेश्वर महादेव की शिवमहापुराण सुनाएंगे.. आज पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति के विनोद सिंह और मनीष पाण्डेय ने कथा की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए कहा –
जीवन आनंद फाउंडेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से 1 मई श्रीशिवमहापुराण कथा : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले अपने श्रीमुख से एकांतेश्वर महादेव की शिवमहापुराण सुनाएंगे.. आज पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति के विनोद सिंह और मनीष पाण्डेय ने कथा की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए कहा –
भिलाई [प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] : शिवपुराण कथा के शुभारंभ के पूर्व 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे गणेश मंदिर सेक्टर – 5 से कलश यात्रा की जायेगी, जिसमें हज़ारों की संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित होगी. मातृशक्तियों से कलश यात्रा में कलश एवं पूजन सामग्री के साथ पीली अथवा लाल साड़ी धारण करने का अनुरोध किया गया है.
आयोजन समिति के विनोद सिंह और मनीष पाण्डेय ने बताया –
आयोजन ‘ जयंती स्टेडियम मैदान’ सिविक सेंटर में 25 अप्रैल से 1 मई तक होगा. कथा के समय को परिवर्तन करते हुए अब समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है.
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा भिलाई में एकांतेश्वर महादेव की शिवमहापुराण सुनाएंगे. कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा भक्तजनों को रोग को कैसे हरते हैं, इसका वृतांत सुनाएंगे.
आयोजन समिति ने कहा –
पार्किंग, सफाई और मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी. 7 स्थानों में पार्किंग स्थल बनाया गया है. सेक्टर – 6 ए मार्केट का लाल मैदान, सेक्टर -6 कोतवाली थाना मैदान, सेक्टर -7 हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान, सेक्टर -2 भिलाई विद्यालय मैदान, सिविक सेंटर हैलीपैड मैदान और दिव्यांग क्रिकेट मैदान. भक्तजनों की सुविधा के लिए कथास्थल पर ही मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जिसमें जिला अस्पताल, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और स्पर्श हॉस्पिटल. कथास्थल की साफ सफाई के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वयंसेवक और सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है. भक्तजनों के लिए 100 बॉयो टायलेट की भी व्यवस्था की जा रही है. 2 हजार से अधिक स्वयंसेवक पूरे समय कथास्थल पर निगरानी बनाए रखते हुए निरंतर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे. सिख समाज, सोनी समाज और जायसवाल समाज के अलावा और समाजों ने भक्तजनों के लिए प्याउ के माध्यम से पेयजल की सेवा देने का निर्णय लिया है.
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में 30 से 35 हजार भक्तजन कथा सुनने के साथ ठहरते भी हैं. इसलिए आयोजन स्थल पर भोजन इंतज़ाम किया जा रहा है. भंडारा भी रहेगा. ठहरने की व्यवस्था इंजीनियरिंग भवन सिविक सेंटर में किया गया है. कथास्थल में पंडाल करीब 1.35 लाख स्केवयर फीट का बन रहा है, जिसमें भक्तजन एक साथ पूरे समय आनंद से कथा का श्रवण कर सकेंगे. भव्य पंडाल नागपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है. गर्मी से राहत देने के लिए मिस्टिंग शॉवर का इस्तेमाल किया जायेगा. 200 वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं.