- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : पं. सुंदरलाल शर्मा [मुक्त] विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को : डीएलडी में प्रवेश प्राविन्यता के आधार पर…
भिलाई : पं. सुंदरलाल शर्मा [मुक्त] विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को : डीएलडी में प्रवेश प्राविन्यता के आधार पर…
भिलाई : पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय द्वारा संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम की 500 सीटों तथा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम की 2400 सीटों के लिए प्रवेश हेतु 10 मई 2023 से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं । इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून 2023 तक आनलाइन पद्धति से प्रवेश हेतु अपना आवेदन दे सकेंगे। रु 200/- के विलम्ब शुल्क के साथ 16 से 30 जून के मध्य आवेदन दिये जा सकते है। बी.एड. के आवेदक अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट से 10 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे। 16 जुलाई को केवल बी.एड. हेतु प्रवेश परीक्षा ली जावेगी। 18 जुलाई को माडल उत्तर जारी किये जाऐंगे, इस तिथि में दावा आपत्ति भी प्रस्तुत की जा सकती है। 22 जुलाई को परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। 23 से 27 जुलाई के मध्य आवेदक अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति का निराकरण 9 अगस्त 2023 तक किया जावेगा और अंतिम प्राविण्यता सूची प्रकाशित की जावेगी। डी.एल.एड. हेतु प्रवेश परीक्षा नहीं ली जावेगी, इसमें प्रवेश प्राविण्यता के आधार पर होगा।
बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश हेतु 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग की स्थिति में 5 प्रतिशत अंक की छूट होगी। सेवारत अध्यापकों के लिये प्रारंभिक शिक्षा में कोई पाठ्यक्रम जैसे- डी.एल.एड., डी.एड., बी.टी.आई. आदि पूर्ण हुआ होना आवश्यक है। फेस-टू-फेस (नियमित विधि) से अध्यापक शिक्षा का कोई पाठ्यक्रम पूर्ण करने की स्थिति में, गैर-सेवारत अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र हैं।
डी.एल.एड. कार्यक्रम में प्रवेश हेतु उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग की स्थिति में 5 प्रतिशत की छूट की पात्रता होगी। साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक या माध्यमिक विद्यालय से न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है, इसके साथ अभ्यर्थियों का सेवारत रहना भी आवश्यक है। डी.एल.एड. के चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्राविण्यता के आधार पर जारी की जावेगी।
🟥🟥🟥