- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : बालाजी नगर में चोरों ने एक साथ पांच अलग अलग घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम : आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया…
भिलाई : बालाजी नगर में चोरों ने एक साथ पांच अलग अलग घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम : आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया…
भिलाई : आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया खुर्शीपर के बालाजी नगर में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है इसका आवेदन खुर्शीपार थाना में कई बार दिया गया है दिनांक 15/05/2023 की रात को पांच घरों में एक साथ चोरी हुई है जिसकी जानकारी पीड़ित ने सुबह थाने में जाकर दी लेकिन कोई एफआइआर और करवाई अभी तक नहीं हुई है
बालाजी नगर में कई असामाजिक तत्व गांजा और शराब पीते हुए मिल जाएंगे इसकी जानकारी पिछले आवेदन में भी दी गई है लेकिन करवाई अभी तक नहीं हुई है बालाजी नगर में घरों में घुसकर चोरी करना आम बात हो गई है चोरों को किसी बात का भय नहीं है ऐसा क्यों है इसकी समीक्षा पुलिस करें , जब पुलिस अपराधी घटना की एफआर की घटना दर्ज ही नहीं करेगी, तो अपराध का ग्राफ कहां दिखेगा, स्ट्रीट के पीछे अपराधी गांजा पीते हुए हमेशा मिल जाएंगे, क्या इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है
अगर नहीं है तो दुर्भाग्य की बात है जसप्रीत सिंग ने बताया चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं एक ही स्ट्रीट 53 में 5 घरों में चोरी कर ली, और इससे पहले भी कई चोरियां हुई है इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी ने थाना प्रभारी को की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
पीड़ितों का नाम, पता और चोरी हुई सामान की जानकारी –
1. ए बालाजी – स्ट्रीट 53 क्वाटर 15/B , – (खाली सिलेंडर, वाटर पंप)
2. सूर्या पटनक – स्ट्रीट 53 क्वाटर 4/E, – (खाली सिलेंडर)
3. ए हरिप्रसाद राव – स्ट्रीट 53 क्वाटर- 13/F – (खाली सिलेंडर, वाटर पंप)
4. जी एलजी राव – स्ट्रीट 53 क्वाटर-14/A – (खाली सिलेंडर, वाटर पंप)
5. ईश्वर बिसाई – स्ट्रीट 53 क्वाटर- 4/F – (रेंजर साइकिल)
🟥🟥🟥