- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : दुर्ग संभाग के कमीश्नर महादेव कावरे ने जन्मदिन मनाया स्कूली बच्चों के संग : : विभिन्न सामाजिक संगठन भी शामिल हुए :: बच्चे अभी से अपने जीवन का लक्ष्य तय करें – महादेव कावरे
भिलाई : दुर्ग संभाग के कमीश्नर महादेव कावरे ने जन्मदिन मनाया स्कूली बच्चों के संग : : विभिन्न सामाजिक संगठन भी शामिल हुए :: बच्चे अभी से अपने जीवन का लक्ष्य तय करें – महादेव कावरे
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : दुर्ग संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने गुरुवार 18 मई को अपना जन्मदिन ग्रामीण अंचल के बच्चों के साथ मनाया। मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई और अंबेडकर एक्जीक्यूटिव फ्रेटरनिटी सेल की ओर से आयोजित इस प्रेरक समारोह में कमिश्नर कावरे ने बच्चों संग अपने जीवन से जुड़े कई प्रसंग बताए।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि- जब हम कुछ बच्चे तत्कालीन बस्तर जिले के दूरस्थ अंचल बीजापुर के एक छोटे से स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तो हमें यह पता ही नहीं था कि दुनिया कितनी बड़ी है और आगे जाकर हमें क्या बनना है? हम लोगों को उस समय कोई यह बताने वाला नहीं मिला कि हम क्या क्या कर सकते हैं? यह तो स्कूल और फिर इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने के बाद, एमटेक करते समय दिल्ली आईआईटी में मुझे पता चला कि सिविल सर्विसेज क्या होती है और इसके बाद मेरी तैयारी शुरू हो पाई।
उन्होंने कहा कि-मैने खड़गपुर बंगाल में रेलवे में, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर में, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बैंगलोर में नौकरी करने के साथ साथ यूपीएससी और पीएससी की तैयारी की। मध्य प्रदेश पीएससी में चयनित होने के बाद मैने सीहोर, रायपुर, बिलाईगढ़ में एसडीएम, कोरिया में सीईओ, रायपुर में एडीशनल कलेक्टर, आरडीए और एनआरडीए में
सीईओ के रुप में काम करने के बाद बेमेतरा और जशपुर में कलेक्टर रहा और दुर्ग संभाग के कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
कमिश्नर कावरे यहां दुर्ग जिले के डुंडेरा गांव के राष्ट्रीय भारती हाई स्कूल के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए यह बातें कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर रहे एल उमाकांत ने की। आल इंडिया एससी एसटी सेल एंप्लॉयीज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके, स्कूल के प्राचार्य बी आर आर्या, सतनामी समाज के अध्यक्ष महिपाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणा दी और कमिश्नर एम डी कावरे को जन्मदिन की बधाई दी।
फेडरेशन अध्यक्ष सुनील रामटेके ने स्टूडेंट्स के लिए भिलाई और आसपास के क्षेत्र में लगातार इस तरह के मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने की बात की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रोमशंकर यादव ने किया। इस अवसर पर मां मिनीमाता चौक पर कमिश्नर कावरे के हाथों से वृक्षारोपण भी किया गया। इस प्रेरणा कार्यक्रम में ग्राम डुंडेरा के नागरिकगण, सेल के अधिकारी गण के साथ साथ सामाजिक संगठनों के लोगों चित्रसेन कोसरे, अशोक ढवले, प्रदीप सोमकुवर, सुधीर रामटेके, जी डी राउत और सहारे आदि ने भी भागीदारी की।
🟥🟥🟥