- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : श्रीरामकथा : कथा वाचक – पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज : 27 मई से 4 जून तक : कथा स्थल – श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज [जुनवानी भिलाई] : आयोजक – आईपी मिश्रा…
भिलाई : श्रीरामकथा : कथा वाचक – पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज : 27 मई से 4 जून तक : कथा स्थल – श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज [जुनवानी भिलाई] : आयोजक – आईपी मिश्रा…
भिलाई [प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] : प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से 27 मई – 4 जून 2023 को श्रीराम कथा का आयोजन ‘ श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज मैदान [श्री अंजन्नेय हनुमान मंदिर के बगल में] जुनवानी भिलाई में दोपहर 3.30 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया गया है.
श्रीरामकथा की अमृत वर्षा में 28 मई को शिव विवाह, 30 मई को श्री राम जन्मोत्सव, 1 जून को श्री सीताराम विवाह महोत्सव और 4 जून को श्री राम राज्य अभिषेक, श्री रामकथा के विश्वविख्यात सरस गायक प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा अपनी ओजस्वी, ललित, रसमयी एवं मनमोहक वाणी से कराएंगे.
आज पत्रकारवार्ता में आयोजक आई. पी. मिश्रा ने पत्रकारों को बताया –
वर्ष 2020-21 में मानवता के ऊपर एक बड़ा संकट ‘ कोरोना ‘ महामारी के रूप में आया था, जिससे कि समस्त मानव जाति भयाक्रांत थी एवं परम शक्तिमान ईश्वर की ओर बड़ी आशा एवं विश्वास से इस महामारी से रक्षा हेतु प्रार्थना कर रही थी. इस समय श्री संकटमोचक हनुमान जी की ओर सभी लोग पूजन एवं मनौती के माध्यम से रक्षा हेतु प्रार्थना कर रहे हैं. हमारे चिकित्सकों एवं अन्य कार्यरत कर्मचारियों द्वारा इस संकट के निदान हेतु अथक प्रयास कर मानवता की सेवा की गयी. बहुत से लोग इस त्रासदी में हर संभव प्रयास के बाद भी काल कलवित हो गये. इसी पृष्ठ भूमि में हमारे मेडिकल कॉलेज परिसर में श्री आंजनेय हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी.
इस मंदिर की स्थापना से आम भक्तजन को अत्यंत आत्मिक बल प्राप्त होता रहा है. इसी परिपेक्षय में श्री आंजनेय हनुमान के आराध्य प्रभु श्री राम जी की कथा का आयोजन श्री आंजनेय हनुमान मंदिर के समीप मैदान में किया जा रहा है. इस आयोजन से हमें विश्वास है कि काल कलवित दिवंगत जन की आत्मा को शांति एवं श्री चरणों में स्थान प्राप्त होगा.
आई पी मिश्रा ने इस पावन अवसर पर कथा रसपान करने की अपील समस्त धर्मानुचारी नागरिकों से मुख्य जजमान द्वारा की गयी है.
पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा का रसपान कर पुण्य लाभ का भागीदार बने एवं अपने जीवन को कृतार्थ करें.
🙏