- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- फूड इंस्पेक्टर के 20 लाख लीटर पानी बर्बाद करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार
बड़ी खबर- फूड इंस्पेक्टर के 20 लाख लीटर पानी बर्बाद करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार
कांकेर में डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए 20 लाख लीटर पानी बहाने के मामले में कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जहां इस मामले में ट्वीट कर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार
2 बातें हैं डॉक्टर साहब:
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़’ में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का ‘पनामा’ में खाता खुलवाते थे।
2. दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फोन करके मितान को घर बुलाएँ और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएँ। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। जय छत्तीसगढ़।