- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : अंचल के सुप्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार एवं ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ संपादकीय मंडल के निदेशक पल्लव चटर्जी को स्व. समरेश मजूमदार स्मृति बांग्ला साहित्य सम्मान से नवाजा गया : सम्मान 28 मई को कोलकाता में आयोजित ‘ बंगला अनुशीलन समारोह ‘ में दिया गया.
भिलाई : अंचल के सुप्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार एवं ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ संपादकीय मंडल के निदेशक पल्लव चटर्जी को स्व. समरेश मजूमदार स्मृति बांग्ला साहित्य सम्मान से नवाजा गया : सम्मान 28 मई को कोलकाता में आयोजित ‘ बंगला अनुशीलन समारोह ‘ में दिया गया.
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : अंचल के बांग्ला साहित्यकार पल्लव चटर्जी को स्वर्गीय समरेश मजूमदार स्मृति सम्मान प्रदान किया गया है। रविवार 28 मई की शाम राजा राममोहन लाइब्रेरी एपीसी रोड, कोलकाता में आयोजित विश्व बंगला अनुशीलन समारोह में पल्लव को यह सम्मान दिया गया। हालांकि अपरिहार्य कारणों से पल्लव इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन पाए।
भारत-बंगला देश कविता उत्सव के इस समारोह में पल्लव को यह सम्मान उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना के लिए दिया गया है। पल्लव इसके पहले वक्ता मंच रायपुर, सहयात्री परिवार, मुक्ति प्रकाशन और शब्द दूत कोलकाता द्वारा भी पुरस्कृत हो चुके हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सुदीर्घ सेवा से निवृत्त हुए पल्लव के दो कविता संकलन खण्डमेघ व जीवनेर नानान रंग प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें बांग्लादेश अश्रु साहित्य संसद द्वारा 13 अगस्त 2022 को दैनिक सेरा सम्मानना सनद भी हासिल हो चुकी है। वे छत्तीसगढ़ की बांग्ला लिटिल मैगज़ीन से वर्षों से जुड़े हैं। स्वर्गीय प्रसिद्ध साहित्यकार शिवब्रत दीवानजी के प्रोत्साहन से पल्लव ने साहित्य में अपना स्थान बनाया है। इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए पल्लव ने अपने पाठकों का आभार जताया है।
इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए पल्लव चटर्जी को ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ संपादकीय समूह की तरफ से बधाई
🙏