- Home
- Chhattisgarh
- 10 जून को कराई जाएगी छत्तीसगढ़ में बोर्ड टॉपर्स छात्रों को हेलीकाप्टर राइड
10 जून को कराई जाएगी छत्तीसगढ़ में बोर्ड टॉपर्स छात्रों को हेलीकाप्टर राइड
10 जून को रायपुर हेलीपेड में 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को आसमान की सैर करवाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से टॉपर छात्रों की सूची बनाई जा रही जा रही है. इसके अलावा छात्रों के परिजनों से हेलीकॉप्टर राइड के लिए सहमति पत्र लिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. छत्तीसगढ़ में इस तरह की जॉय राइड दूसरी बार कराई जा रही है. इससे पहले 2022 में भी बोर्ड टॉपरों की आसमान की सैर कराई गई थी.
पिछले साल मुख्यमंत्री प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे. यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवीं में टॉप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे. स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्रीने तुरंत ही उसे जाय राइड कराने निर्देश दिया. इसके साथ मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं में टॉपर लिस्ट में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी कर दी.