- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लोक वाद्य कार्यशाला शिविर का दो दिवसीय समापन : 12 जून और 13 जून को : अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं ‘ कुहूकी ‘ के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह…
भिलाई : लोक वाद्य कार्यशाला शिविर का दो दिवसीय समापन : 12 जून और 13 जून को : अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं ‘ कुहूकी ‘ के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं ‘कुहूकी’ के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय लोक वाद्य कार्यशाला शिविर का दो दिवसीय समापन समारोह सोमवार 12 जून और मंगलवार 13 जून की शाम होगा। कुहूकी कला ग्राम संग्रहालय परिसर मैत्री बाग चौक मरोदा रिसाली में होने वाले इस समारोह में दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह रखा गया है।
पहले दिन 12 जून को शाम 7:30 बजे मुख्य अतिथि भिलाई स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुब्रत मुखोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) और बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के चेयरमैन नरेंद्र बंछोर, नगर पालिका निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर और पार्षद व महापौर परिषद सदस्य सनीर साहू नगर निगम रिसाली होंगे। वही अध्यक्षता भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम टाउनशिप एवं सीएसआर जितेंद्र यादव सपकाले होंगे। इस अवसर पर प्रख्यात पंथी नृत्य कलाकार पद्मश्री डॉ आर एस बारले को ‘कुहूकी’ कला सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस दौरान रिंकी देवांगन, दुष्यंत हरमुख और ईश्वर पटेल द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
वहीं समापन समारोह के अंतिम दिन लोक वाद्य कार्यशाला शिविर में 13 जून मंगलवार को शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर और पार्षद एवं महापौर महापौर परिषद सदस्य सनीर साहू नगर पालिका निगम रिसाली भिलाई होंगे।
अध्यक्षता नगर पालिका निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा करेंगी। इस अवसर पर विवेक शर्मा, कंचन जोशी, क्रांति,कार्तिक ओपी देवांगन एवं गीतांजलि साहू द्वारा लोकगीत एवं लोकरंग की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक रिखी क्षत्रिय, अन्नपूर्णा क्षत्रिय, कुहूकी एवं लोक रागिनी परिवार ने कला प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है.
🙏