- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ आम आदमी पार्टी ‘ ने भिलाई नगर विधानसभा में बाइक रैली निकाली : छत्तीसगढ़ के प्रत्येक युवा बेरोजगार की रु. 135000 रुपए की कर्जदार है कांग्रेस सरकार…
भिलाई : ‘ आम आदमी पार्टी ‘ ने भिलाई नगर विधानसभा में बाइक रैली निकाली : छत्तीसगढ़ के प्रत्येक युवा बेरोजगार की रु. 135000 रुपए की कर्जदार है कांग्रेस सरकार…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला सचिव शिवा शेट्टी ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल किया है सरकार ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के पहले युवाओं के साथ वादा किया था की वह युवाओं को नौकरी देगी लेकिन साडे 4 साल सत्ता में रहने के बाद भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया यह इस बात का प्रमाण है की सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की कार्रवाई शुरू कर रही है
जसप्रीत सिंग ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रतीक युवा का कर्जा है कांग्रेस की सरकार के ऊपर जिस प्रकार से कांग्रेस की सरकार नहीं सत्ता में आने के पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया उस हिसाब से साड 4 साल मतलब 54 माह एक माह का ढाई हजार रुपए के हिसाब से 54 माह का छत्तीसगढ़ के प्रत्येक युवा को भूपेश सरकार से ₹135000 लेना है लेना निकल रहा है छत्तीसगढ़ के युवाओं का प्रत्येक युवा का ₹135000 रुपए सरकार के ऊपर कर्जा है यह भी एक वादाखिलाफी है की भूपेश सरकार साढ़े 4 साल तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाई आने वाले समय में 6 माह बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले उस नुकसान से बचने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ के युवाओं का छत्तीसगढ़ के युवाओं की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
रैली सेक्टर से होते हुए पावर हाउस ओवरब्रिज से होते हुए कैनाल रोड खुर्सीपार श्री राम चौक पर रैली का समापन हुआ
उपस्थित सदस्य
मेहरबान सिंह , Dr. एसके अग्रवाल, रामपाल, संजीव विश्वकर्मा, देवेंद्र, अमर , बलविंदर, शिवा , जसप्रीत सिंग, भिलाई नगर आप यूथ विंग के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
🟥🟥🟥