- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : महाविद्यालयों के अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी पं. सुंदरलाल शर्मा {मुक्त} विश्वविद्यालय से दूसरी डिग्री ले सकेंगे – डॉ. बी जी सिंह, कुलपति..
छत्तीसगढ़ : महाविद्यालयों के अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी पं. सुंदरलाल शर्मा {मुक्त} विश्वविद्यालय से दूसरी डिग्री ले सकेंगे – डॉ. बी जी सिंह, कुलपति..
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ प्रदेश के महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व नियमितरूप से अध्ययनरत विद्यार्थी अब पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय से दूसरी अतिरिक्त डिग्री या डिप्लोमा अपने नियमित अध्ययन के साथ ले सकेगें I अन्य विश्वविद्यालयों से मुक्त विश्वविद्यालय में लेटरल एन्ट्री से प्रवेश भी मिल सकेगा तथा अन्य विश्वविद्यालय से अर्जित क्रेडिट अंक मुक्त विश्वविद्यालय के डिप्लोमा या डिग्री प्रदान करने के लिए मान्य होंगे। ।” पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ. बी. जी सिंह ने उक्त जानकारी क्षेत्रीय केन्द्र दुर्ग द्वारा शासकीय वी.वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के सहयोग से आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला में प्रतिभागियों को दी। कुलपति डॉ. सिंह ने नेक द्वारा विश्वविद्यालय को दिए गए ‘ए प्लस’ ग्रेड के परिप्रेक्ष्य में मुक्त विश्वविद्यालय से जुडे सभी कर्मियों, अधिकारियों व संस्थाओं को बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया I अध्ययन केन्द्रवार नामांकन तथा समस्याओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अध्ययन केन्दों की सहमति से अगले सत्र के लिए प्रवेश के केन्द्रवार लक्ष्य का निर्धारण भी किया।
पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग अंतर्गत अध्ययन केन्द्र में पदस्थ सहायक समन्वयक, जिला समन्वयक ,समन्वयन सहायक, सहायकों के लिए आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला में शासकीय वी.वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दुर्ग के प्राचार्य डॉ. आर.एन.सिंह ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय मुख्यालय से आए प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ. पुष्कर दुबे ने क्षेत्रीय सेवा प्रभाग के कार्यो को बताते हुए ‘ए प्लस’ ग्रेड के अनुरूप क्षेत्रीय व अध्ययन केन्द्रों के व्यवस्थापन व दस्तावेजीकरण पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. डी.एन.शर्मा ने दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन केन्द्रों की भूमिका तथा इन अध्ययन केन्द्रों में पदस्थ अधिकारियों व कर्मियों के दायित्वों पर चर्चा की I कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती नीलम सिंह ने किया। कार्यशाला में डॉ. पन्नालाल यादव, डॉ. अनूपमा अस्थाना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. अभिनेष सुराना व अन्य परामर्शदाता भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग के समन्वक सहायक श्री शिवचरण साहू, सुश्री सुषमा पटेल, मो.साहिर तथा श्री उमेश आँचला का विशेष सहयोग रहा।
🟥🟥🟥