- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : मुक्तकंठ साहित्य समिति के तत्वावधान में 18 जून को काव्य गोष्ठी एवं सम्मान : सम्मानित होंगे – कवयित्री नीता कम्बोज ‘ शीरी ‘ और साहित्यकार रौनक जमाल : मुख्यअतिथि होंगे नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, पुलिस अधीक्षक, सीआईडी.
भिलाई : मुक्तकंठ साहित्य समिति के तत्वावधान में 18 जून को काव्य गोष्ठी एवं सम्मान : सम्मानित होंगे – कवयित्री नीता कम्बोज ‘ शीरी ‘ और साहित्यकार रौनक जमाल : मुख्यअतिथि होंगे नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, पुलिस अधीक्षक, सीआईडी.
2 years ago
515
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : ‘ मुक्तकंठ साहित्य समिति ‘ के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा –
18 जून [रविवार] को ‘ वैशाली नगर कालीबाड़ी प्रांगण के सियान सदन ‘ में शाम 4.30 बजे अंचल के दो विशिष्ठ साहित्यकारों का ‘ मुक्तकंठ अलंकरण ‘ से सम्मानित किया जायेगा.
दूसरे सत्र में एक शाम साहित्य के नाम काव्य संध्या का आयोजन किया गया है. काव्य पाठ का संयोजन व संचालन डॉ. बीना सिंह ‘ रागी ‘ हैं.
आयोजन में अतिथि होंगे –
•नरेंद्र कुमार सिक्केवाल
[पुलिस अधीक्षक, सीआईडी]
•गोविंद पाल
[अध्यक्ष, मुक्तकंठ साहित्य समिति]
•ओमप्रकाश शर्मा
[महासचिव, मुक्तकंठ साहित्य समिति]
आप सादर आमंत्रित हैं
🙏
🟥🟥🟥