- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के शिक्षक विजय पंडा को ‘ ज्ञान दीप ‘ शिक्षा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया…
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के शिक्षक विजय पंडा को ‘ ज्ञान दीप ‘ शिक्षा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया…
रायगढ़ [छत्तीसगढ़ आसपास] : मुख्यमंत्री गरव अलंकरण 2022 – 23 शिक्षण सत्र में स्कूली शिक्षा में बेहतरीन कार्य करने हेतु जिला मुख्यालय में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबस बाखला जिला परियोजना समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में ज्ञान की रोशनी फैलाए रखने वाले शिक्षक विजय पंडा को ज्ञान दीप शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह स्वामी आत्मानंद नटवर स्कूल की सभाकक्ष में आयोजित किया गया ।विधायक नायक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय भवन को स्वर्ग बनाने की अपेक्षा जाहिर करते हुए व शिक्षकों कार्यक्षेत्र में लगन निष्ठा से कार्य करने की अपील की।जिले के शिक्षकों के साथ घरघोड़ा के शिक्षक विजय पंडा को ज्ञान दीप मुख्यमंत्री अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।शिक्षक विजय पंडा को अगस्त 2022 में कोरोना काल – 02 में किए गए शिक्षण कार्य की उपलब्धियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक पुरुष्कार से जिला स्तर पर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सम्मानित किया गया था। बी. आर .सी. व बी आर पी, एन सी सी ,पर्यावरण संचेतना, कोरोना वैक्सीनेशन,शासन की स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओ का क्रियान्वयन के साथ शाला त्यागी की स्थिति को शून्य करने ,पाठ्य सहगामी क्रियाओं को रूचिपूर्वक करने में दायित्वों का निर्वाहन करते रहे हैं।इनके पुरुष्कृत होने से अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन राजेश डेनियल ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल, संगीता गुप्ता व एक्का मेडम , के0 के0 स्वर्णकार समग्र शिक्षा के भुवनेश्वर पटेल आलोक स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।
🟥🟥🟥