- Home
- Chhattisgarh
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कह दी बड़ी बात
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कह दी बड़ी बात
2 years ago
262
0
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर दौरे पर हैं।एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सिंहदेव ने कहा की, बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीट वापस लाना आसान नहीं होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले चुनाव में बस्तर के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया था, इस विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हम सभी की होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, चुनाव के पहले किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेना भूल होगी। यह कह देना कि सारी की सारी सीट जीतेंगे ऐसा असंभव तो नहीं है पर इसके लिए सभी को संयुक्त रुप से काम करना होगा। ऊपरी स्तर के नेताओं से लेकर संगठन व जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलकर यह लड़ाई लडऩी होगी।