- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : VR – प्रौद्योगिकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पहली बार श्री महाकाल और ओंकारेश्वर का अद्भुत दर्शन
भिलाई : VR – प्रौद्योगिकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पहली बार श्री महाकाल और ओंकारेश्वर का अद्भुत दर्शन
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास के लिए सेंट्रलपार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] : आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीषा अवस्थी, सुदीप अग्रवाल, मंजू मिश्रा और गौरव अवस्थी ने पत्रकारों को बताया –
टेक – एक्सआर प्रा. लिमिटेड भोपाल मध्यप्रदेश VR – TECHNOLGY के माध्यम से श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की भस्म आरती और श्री ओंकारेश्वर जी की दिव्य झलक का अनुभव करने के लिए एक अद्भुत उदयम हमने छत्तीसगढ़ में शुरू किया है.
यह नई तकनीक हमने उन भक्तों के लिए यहाँ लाएं हैं या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद होगा जो इस दिव्य अनुभव को प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उज्जैन नहीं जा सकते हैं या वीआईपी पास के बिना इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं. इस तकनीक के माध्यम से आप साक्षात गर्भ गृह दर्शन, शुभ निराकार दर्शन, संध्या श्रृंगार दर्शन, प्रति सोमवार पालकी दर्शन, संगम घाट का दर्शन और प्रक्रिमा पथ पर उपस्थित होकर पवित्र दर्शन का बिल्कुल यथार्थवादी जीवंत और अद्भुत अनुभव का आध्यात्मिक आनंद ले सकते हैं.
आगामी दिनों में इस तकनीक के माध्यम से विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन लेकर आयेंगे. अभी यह शो 10 मिनट का है.
पत्रकारवार्ता में बताया गया –
यह मशीन बहुत महंगी है. इसकी कीमत 50 हजार रु. है. अभी 2 ही मशीन लाई गई है. एक – एक प्रोग्राम 10-10 मिनट का है. महाकाल का दर्शन करने के लिए 150रु. और महाकाल/ओंकारेश्वर एक साथ दर्शन के लिए 250रु. शुल्क रखा गया है. आने वाले समय में दर्शन करने वालों से जो शुल्क आयेगा, उससे और मशीन लिया जायेगा जिससे अन्य स्थानों के मंदिरों का भी दर्शन कराया जायेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस तकनीक को छत्तीसगढ़ में लाने का श्रेय श्रीमती मंजू मिश्रा को जाता है. अभी वर्तमान में ये दर्शन रुआबाँधा मंदिर भिलाई और राम मंदिर वीआईपी रोड रायपुर में प्रारंभ किया गया है.
•नई तकनीक द्वारा ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ओम्कारेश्वर का दर्शन करते हुए…
•VR तकनीक से पत्रकार राजेश मिश्रा महाकाल/ओंकारेश्वर के दर्शन करते हुए…