- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा : गोलीकांड की 31वीं बरसी : छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए मजदूर और किसान : हक के लिए जारी रहेगी लड़ाई – भीमराव बागड़े, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा…
भिलाई : छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा : गोलीकांड की 31वीं बरसी : छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए मजदूर और किसान : हक के लिए जारी रहेगी लड़ाई – भीमराव बागड़े, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : 1 जुलाई को भिलाई गोलीकांड की 31वीं बरसी पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर हज़ारों की संख्या में मजूदर् व किसान एकत्रित होकर शहीद साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद अमर रहे शंकर गुहानियोगी जुग – जुग जियो के नारों से गूंज उठा गोलीकांड स्थल पावर हाउस रेलवे स्टेशन.
गोलीकांड में जिन 17 मजदूरों की जान गई थी, उन साथियों की तस्वीर लगाई गई थी, गोलीकांड स्थल पर : घटना थी 1 जुलाई 1992
•केशव गुप्ता •असीम दास •जोगा यादव •प्रेम नारायण •रामा चौहान •लक्ष्मण वर्मा •इंद्र देव चौधरी •किशोर मल्लाह •रामकृपाल मिश्रा •केएन प्रदीप कुट्टी •मधुकर राम •मनहरण वर्मा •कुमार वर्मा •पुरानिक लाल •लोमन उमरे •हीरऊ राम •धीरपाल ठाकुर.
सभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और अन्य मजदूर संगठनों के नेताओं ने सम्बोधित किया.
छमुओ के अध्यक्ष भीमराव बागड़े ने कहा –
हमारा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है, हक के लिए लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए बोले कि केंद्र की भाजपा सरकार की महंगाई का राग अलाप रही है कांग्रेस और 4 साल से नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता मित्र और श्रमिकों को उनका हक नहीं दिला पा रही है.
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जनकलाल ठाकुर, एजी कुरैशी, बंशीलाल साहू, सुकलाल साहू, एक्टू के राष्ट्रीय सचिव बिजेंद्र तिवारी, सफाई कामगार यूनियन के अध्यक्ष जयप्रकाश नायर, प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ के अध्यक्ष धनंजय शर्मा, जिला किसान संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष रमाकांत बंजारे, सीटू नेता एसपी डे और साथ में घनाराम साहू, बसंत साहू, संतोष दास, ज्ञानेश दुबे, कलादास डहरिया.
🟥🟥🟥