- Home
- Chhattisgarh
- पीएम आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप
पीएम आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप
2 years ago
105
0
प्रधानमंत्री आवास के ऊपर सोमवार की सुबह ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया. बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है. इसके आसपास ड्रोन उड़ाना प्रतिबंध है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब पांच बजे SPG ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही नई दिल्ली इलाके आला अधिकारी और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश में जुट गई. लेकिन अभी तक ड्रोन मिल नहीं पाया है. वहीं हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली.
फिलहाल मामले में जांच जारी है.