- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर : तेलीबांधा सिंधी धर्मशाला में निरंकारी महिला संत समागम सम्पन्न : निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी का पावन संदेश सुनाया गया…
रायपुर : तेलीबांधा सिंधी धर्मशाला में निरंकारी महिला संत समागम सम्पन्न : निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी का पावन संदेश सुनाया गया…
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास] : बिलासपुर से आई बहन रविंदर कौर जी ने अपने प्रवचनों में निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी का पावन संदेश देते हुए फ़रमाया कि भक्ति के लिये अलग से समय निकालने की ज़रूरत नहीं होती जैसे सांस लेने के लिये हमे किसी अतिरिक्त समय की ज़रूरत नहीं होती।निरंकारी मिशन में मातृ शक्ति का साया हमेशा ही बना रहा है और आज सत्गुरु माता जी की रहनुमाई में मिशन इस संसार को भक्ति का ढंग सीखा रहा है।
इमारत की मज़बूती उसकी नींव पर निर्भर करती है इसी प्रकार बाल्य अवस्था में जो सिखलाई , संस्कार मिलते है उसी से सुंदर व्यक्तित्व का निर्माण होता है।व्यक्ति मर्यादा घर से ही सीखता है।भक्ति का आनंद भी मर्यादा से ही प्राप्त होता है।
जैसे नदी दो किनारों के मध्य रहे तो सुख प्रदान करती है, उसी प्रकार जीवन भी यदि मर्यादा में रहे तो संसार के भले का कारण बनता है अन्यथा वो नुक़सान का कारण बन जाता है।
नारी शक्ति के अनेक रूपों का ज़िक्र इस निरंकारी महिला संत समागम में किया गया।हर क्षेत्र में आज नारी का योगदान देखने को मिल रहा है। घर से लेकर व्यापार , कॉर्पोरेट, बैंक, सेना, खेत – खलिहान से लेकर हवाई जहाज तक हर क्षेत्र में नारी की भूमिका को संसार देख रहा है।नारी शक्ति के अनेक रूपों का ज़िक्र इस निरंकारी महिला संत समागम में किया गया।
निरंकारी मिशन में मातृ शक्ति का साया हमेशा ही बना रहा है और आज सत्गुरु माता जी की रहनुमाई में मिशन इस संसार को भक्ति का ढंग सीखा रहा है।
इस अवसर पर ज़ोनल इंचार्ज श्री ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया कि सबने गुरु की सीखलाई को गीत नृत्य एवं लघु नाटिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया और आय हुए सभी संतों का शुक्रिया भी अदा किया ।
मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने ये जानकारी उपलब्ध कराई।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥