- Home
- Chhattisgarh
- समान नागरिक संहिता कानून को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि….देश में इस तरह का कानून लाना है तो सबको…
समान नागरिक संहिता कानून को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि….देश में इस तरह का कानून लाना है तो सबको…
2 years ago
1655
0
यूसीसी को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कोई नई चीज नहीं है. देश में इस तरह का कानून लाना है तो सबको साथ लेकर विचार कर आगे बढ़े. सिख, ईसाई, आदिवासी सभी समाज के नियम अलग हैं. मुस्लिम समाज के नाम पर ध्रुवीकरण का प्रयास यूसीसी के माध्यम से किया जा रहा कि वोट बंटवा लो और कोशिश करो की चुनाव जीतें. कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद मतदाता जागरूक हैं. वहां हनुमान जी भी प्रकट हुए, हिजाब की बात भी हुई, अंततः मतदाताओं ने स्पष्ट मत दिया.
सिंहदेव ने कहा, यूसीसी राज्य के चुनाव का कोई मुद्दा नहीं है. अब सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवाना नहीं, 370 नहीं, राम मंदिर नहीं, अब इनका नया शिगूफा है यूसीसी के नाम पर लोगों को विभाजित कर वोट लेना.