- Home
- Chhattisgarh
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के समय में हुआ थोड़ा बदलाव, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के समय में हुआ थोड़ा बदलाव, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
1 year ago
545
0
पीएम मोदी पहले राजधानी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 11.30 बजे रायपुर में जनसभा के जरिए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। आपको बता दें कि राज्य इकाई ने इस जनसभा के लिए दो लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है।
रायपुर से नवा रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह मेमू मंदिर हसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अभी निर्माणाधीन है।
प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के बिलासपुर-पथरापाली प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे। 1200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने बिलासपुर, पेंड्रीडीह-पथरापाली का यह प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा होना था।