- Home
- Chhattisgarh
- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा [नेट], राज्य पात्रता परीक्षा [सेट] और राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा [एसईएलटी] उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर पर सीधी भर्ती के लिए न्यूतम मापदंड : पीएचडी जरूरी नहीं :
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा [नेट], राज्य पात्रता परीक्षा [सेट] और राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा [एसईएलटी] उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर पर सीधी भर्ती के लिए न्यूतम मापदंड : पीएचडी जरूरी नहीं :
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा –
सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी वैकल्पिक पात्रता होगी.
पुराना नियम –
2018 में यूजीसी के पुराने नियमों को बदलकर सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी को न्यूनतम पात्रता मापदंड बना दिया था. इस अनुसार वही उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधे भर्ती ले सकता था, जिनके पास पीएचडी की डिग्री हो.
अब –
1 जुलाई 2023 के बाद से जो उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करते हैं, उनका कम से कम 55% अंकों के साथ सम्बंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री पास करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को ‘ नेट ‘ या ‘ सेट ‘ पास करना जरूरी है. जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ली है, उनको ‘ नेट ‘ या ‘ सेट ‘ में छूट दी जायेगी. रिजर्व कैटेगरीज को अंकों में छूट का प्रावधान है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. सहायक प्रोफेसर/सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती में नेट/एसईटी/एसएलईटी को न्यूनतम योग्यता अनिवार्य कर दिया है.
🟥🟥🟥