- Home
- Chhattisgarh
- सम्मेलन : विश्व बंग साहित्य और सांस्कृतिक सम्मेलन : सिलिगुड़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्पस में : छत्तीसगढ़ भिलाई से बांग्ला के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश चंद्र मण्डल भी सम्मानित हुए…
सम्मेलन : विश्व बंग साहित्य और सांस्कृतिक सम्मेलन : सिलिगुड़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्पस में : छत्तीसगढ़ भिलाई से बांग्ला के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश चंद्र मण्डल भी सम्मानित हुए…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : विश्व बंग साहित्य ओ सांस्कृतिक सम्मेलन सिलिगुड़ी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सिलिगुड़ी)के विराट कैम्पस में विश्व बंग साहित्य ओ सांस्कृतिक सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्य क्रम में सिरकत करने का सुनहरा मौका मुझे प्राप्त हुआ। वहां पर पुरे भारत वर्ष से कवि कवयित्रियों गायन एवं नृत्य आदि विधाओं से जुड़े प्रतिभागी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुझे मेडल एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया।
सबसे प्रफुल्लित करने वाला समाचार यह है कि पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध लोक संगीत गायक श्री सनजित मण्डल उस कार्यक्रम का हिस्सा बने। और स्पेशल गेस्ट के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया गया था। विश्व बंग साहित्य ओ सांस्कृतिक सम्मेलन के कर्णधार सम्पादक श्री राधाकांत सरकार दादा के मार्ग दर्शन से हम वहां कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के जनरल सेक्रेटरी शिवानी दास ने इस कार्यक्रम को संचालित कर कार्यक्रम को सफल बनाया। नामि गिरामी कवि श्री शिवशंकर बक्सी, श्री अमर कुमार दास, सीमा जी, तबला वादक श्री शंकर पात्र, कवयित्री श्री मति केया बसाक,रत्ना मुखर्जी गायिका,जया दास, और महान गायक मान्ना दे कंठी श्री अनिल बरन घोष, और बहुत सारे गायक और गायिकाएं उपस्थित थे।
वहां से हम लोग दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए। किन्तु भयंकर बारिश के चलते हमें कुछ दुरी पर रोक दिया गया। ज्यादा घुम नहीं सके।
कुल मिलाकर यात्रा बहुत ही सुखद और आनन्द दायक रहा।
🟥🟥🟥