- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा नियुक्त ‘ भाजपा घोषणा पत्र समिति ‘ में संयोजक बनाए जाने के बाद सांसद विजय बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा – ‘ घोषणा पत्र अच्छा होगा, मतदाताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र बनाया जाएगा ‘
दुर्ग : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा द्वारा नियुक्त ‘ भाजपा घोषणा पत्र समिति ‘ में संयोजक बनाए जाने के बाद सांसद विजय बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा – ‘ घोषणा पत्र अच्छा होगा, मतदाताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र बनाया जाएगा ‘
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भाजपा के घोषणा पत्र समिति में संयोजक बनाए जाने के बाद सांसद विजय बघेल ने कहा –
•भाजपा ने बड़ा दायित्व मुझे दिया है. मैं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी मनसुखलाल जी का आभार मानता हूँ.
•टीमवर्क के साथ काम करते हुए सभी को विश्वास में लेकर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा.
•चुनावी घोषणा पत्र जनविश्वास का दस्तावेज होता है. सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास घोषणा संकल्प पत्र में दिखेगा.
•कांग्रेस ने 2018 में घोषणा पत्र में सब्जबाग दिखाकर सरकार बनाई. 5 साल में जनता कांग्रेस की असलियत को जान गई.
•2018 में टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किए थे, सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र को दरकिनार कर दिया. इसलिए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बार सार्वजनिक तौर पर कहा कि इस बार वे घोषणा पत्र की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
•उप मुख्यमंत्री बने टीएस सिंहदेव बाबा भी कांग्रेस सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. बाबा को खुश करने के लिए उप मुख्यमंत्री का लालीपॉप दे दिया गया.
•2018 में जनघोषणा पत्र के नाम पर मतदाताओं से समर्थन लेकर सरकार बनाई और मतदाताओं के साथ वादाखिलाफी किया. कांग्रेस के डीएनए में ही वादाखिलाफ़ी है.
•किसानों का आधा – अधूरा कर्ज माफ हुआ है, जबकि कांग्रेस ने किसानों से सभी कर्ज माफ करने का वादा किया था.
•किसानों का 80 फीसदी धान केंद्र खरीदती है. कांग्रेस सरकार के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत विधानसभा की पटल पर स्वीकारा है कि धान के किसानों का 80% से ज्यादा हिस्सा केंद्र सरकार देती है. FCI का आंकड़ा उठाकर देख लें. वर्ष 2021-22 में केंद्र ने छत्तीसगढ़ का 94% धान खरीदा है.
•मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोलते हैं. किसानों के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है.
हम कांग्रेस सरकार की सच्चाई को जनता तक ले जायेंगे.
🟥🟥