- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज] : भारतीय जनता पार्टी ने 31 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति घोषित कर दी है. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव को देखते हुए ये समिति बनाई गई है. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी ओम माथुर हैं.
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज] : भारतीय जनता पार्टी ने 31 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति घोषित कर दी है. छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव को देखते हुए ये समिति बनाई गई है. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी ओम माथुर हैं.
2 years ago
307
0
दुर्ग सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है.
तीन सहसंयोजक में पूर्व सांसद रामविचार नेताम [सरगुजा], पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल [बिलासपुर] और विधायक शिवरतन शर्मा [बलौदा बाजार] को शामिल किया गया है.
प्रदेश भाजपा घोषणा पत्र समिति में जातिगत और क्षेत्रिय समीकरण को ध्यान में रखते हुए 27 सदस्य भी बनाये गए हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा यह घोषणा पत्र समिति में नियुक्ति की गई है. कार्यकारिणी सदस्यों में स्व. ताराचंद साहू के पुत्र दुर्ग के दीपक साहू को भी रखा गया है.
सांसद विजय बघेल ने कहा –
संगठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. हम अपने घोषणा पत्र में उन्हीं बातों को शामिल करेंगे, जिसे हम पुरा कर सकते हैं. भाजपा जो कहती है, वो करती है.
🟥🟥🟥