- Home
- Chhattisgarh
- सीएम भूपेश ने रमन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा कि… कितना भी विधानसभा में चिलाचिला कर बोलें लेकिन जब तक रमन सिंह को नहीं हटाएंगे आप लोगों को भविष्य गडमड रहेगा….
सीएम भूपेश ने रमन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा कि… कितना भी विधानसभा में चिलाचिला कर बोलें लेकिन जब तक रमन सिंह को नहीं हटाएंगे आप लोगों को भविष्य गडमड रहेगा….
2 years ago
297
0
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय और अजय चंद्राकर को लेकर चुटकी ली।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि बृजमोहन, पांडेय अजय, मैं तो इन लोगों से कह रहा हूं यहां कितना भी विधानसभा में चिलाचिला कर बोलें लेकिन जब तक रमन सिंह को नहीं हटाएंगे आप लोगों को भविष्य गडमड रहेगा। बघेल ने कहा कि अभी भी देख लीजिए पूरे कमेटियों में रमन सिंह का ही चली है। विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक केंद्रीय कार्यसमिति में रखे गए हैं, ये कितने साथ थे। इन तीनों को भगा दिया गया।