- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : गीत वितान कला केंद्र का आयोजन : विश्व पथ के शांति दूत – गुरुदेव रवींद्रनाथ पर 500 सुमधुर स्वरों का कुंभ : 2024 में…
भिलाई : गीत वितान कला केंद्र का आयोजन : विश्व पथ के शांति दूत – गुरुदेव रवींद्रनाथ पर 500 सुमधुर स्वरों का कुंभ : 2024 में…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ विश्व पथ के शांति दूत – गुरुदेव रवींद्रनाथ ‘ गीत वितान कला केंद्र स्कूल आफ परफारमीग आटर्स, भिलाई छत्तीसगढ़ की पावन भूमि, इस्पात नगरी ,भिलाई में पुनः 500 सुमधुर कण्ठो से युक्त स्वरो का कुम्भ एकत्र करने जा रहे हैं । यह उत्सव आगामी 2024में आयोजित होने जा रहा हैं ।
अशांत एवं तनावयुक्त विश्व में शांति की स्थापना एक विस्तृत परिवार संगीत के माध्यम से करें, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।
जोड़ाशाको ठाकुरबाड़ी कोलकाता में प्रारंभ होने वाली यात्रा के पथिक गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर रूस जर्मनी, इंग्लैंड, स्काटलैंड, तुर्की आदि विभिन्न देशों की सभ्यता एवं सांग्तिक धुन से प्रभावित होकर पाश्चात्य स्वरों को रवींद्रसंगीत में उतारे, जिसकी छटा हमारा यह आयोजन सन् 2024 में बिखरने वाला है ।
शांतिदूत को विश्व शांति के स्थापक की दृष्टि से देखने वाले गुरूदेव ने रवींद्रसंगीत के माध्यम से भावांजलि समर्पित की है । विश्व प्रसिध्द गीतांजलि में वर्णित ये गीत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है ।
छत्तीसगढ़ एवं भारत के अन्य राज्यों से प्राप्त सुगंधित पुष्पों की माला छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में गूंथी जाय, यह हमारा आत्मिक प्रयास है.
सहभागी एवं सहयोगी संस्थाएं –
•नवरंग आर्ट एवं कल्चर सेंटर कोलकाता पश्चिम बंगाल
•कला साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़.
🟥🟥🟥