- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लायंस इंटरनेशनल के लायंस क्लब भिलाई की नई कार्यकारणी ने ली शपथ : नए अध्यक्ष बने लॉयन अभिषेक अग्रवाल : जरूरतों के प्रति जीवंत रहने की थीम पर कार्य करेगा लायंस क्लब भिलाई – अभिषेक अग्रवाल
भिलाई : लायंस इंटरनेशनल के लायंस क्लब भिलाई की नई कार्यकारणी ने ली शपथ : नए अध्यक्ष बने लॉयन अभिषेक अग्रवाल : जरूरतों के प्रति जीवंत रहने की थीम पर कार्य करेगा लायंस क्लब भिलाई – अभिषेक अग्रवाल
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : लायंस इंटरनेशनल के बैनर तले लायंस क्लब भिलाई रॉयल के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 15 जुलाई शनिवार की शाम को होटल अमित पार्क सुपेला भिलाई में आयोजित हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि एमजेएफ लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल और प्रमुख वक्ता लायन प्रीतपाल सिंह बाली को साक्षी मानकर शपथ अधिकारी लायन रश्मि लखोटिया ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लब के जनक और मार्गदर्शक एमजेएफ लायन अनिल अग्रवाल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
लायंस क्लब भिलाई रॉयल के पूर्व अध्यक्ष आशीष जिंदल ने अध्यक्ष की पिन बदल कर एमजेएफ लायन अभिषेक अग्रवाल को क्लब की बागडोर सौपी। वहीं सचिव लायन मुकेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष लायन बिगुल अग्रवाल को भी दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्ष के पद पर लायन शांतिलाल शर्मा और नीतेश अग्रवाल का चयन किया गया । एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर का प्रभार एमजेएफ लायन ललित अग्रवाल ने संभाला तो प्रकाश डहाके एवं अजय पंडित ने क्लब के टेल ट्विटर और पीआरओ के पद की शपथ ली। क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन चंद्रेश शर्मा को क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन का दायित्व दिया गया।
आयोजन में अनिल अग्रवाल ने अपने डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्य को सभी के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि एमजेएफ जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में युवा वर्ग को सही मार्ग पर चलने और एक नयी राह को थाम कर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। अपनी बुलंद आवाज के धनी लायन प्रीतपाल सिंह बाली ने प्रभावी उद्बोधन से सबको सांस थाम कर बैठने पर मजबूर कर दिया। बाली जी ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन अभिषेक के इस वर्ष के उनके कार्य करने की थीम “जरूरतों के प्रति जीवंत” की जमकर प्रशंसा की और उनके नए कार्यकाल के लिए क्लब के सभी लायंस साथियो और अन्य उपस्थित लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान जुलाई माह में जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने वाले सदस्यों के सम्मान में केक काट कर खुशियां मनाई गईं और मुबारकबाद दी गई। इसी मौके क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन वीरेन्द्र सतपती, लायन विनोद अग्रवाल, लायन अतुल अग्रवाल, लायन राजेन्द्र भोजक, लायन जितेंद्र जैन, लायन नीतेश जैन, लायन अंजू चंद्राकर, लायन मृदुला रोजिंदर, लायन अनुपमा गंगराडे, लायन राजेश पांडे, लायन के. वेंकट, लायन रमेश यादव, लायन पवन अग्रवाल, लायन निवेश अग्रवाल के साथ आदि लायंस साथी भी मौजूद थे ।
🟥🟥🟥