- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : मोहर्रम के मौके पर शहर में जगह – जगह तकरीर : अखाड़े और ताजियादारी की तैयारी : कर्बला के शहीदों की याद में आज से जिक्र में बीतेंगे 10 दिन
भिलाई : मोहर्रम के मौके पर शहर में जगह – जगह तकरीर : अखाड़े और ताजियादारी की तैयारी : कर्बला के शहीदों की याद में आज से जिक्र में बीतेंगे 10 दिन
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कर्बला में हक के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में एक से 10 मोहर्रम यानि 20 जुलाई गुरुवार से 29 जुलाई शनिवार तक कई आयोजन होंगे।
मुहर्रम के आयोजन से पहले बुधवार की शाम से अलग-अलग अंजुमनों में तैयारियां शुरू हो गईं। वहीं शिया समुदाय के इमामबाड़ों में भी मुहर्रम की तैयारियां शुरू हो गई है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में कायम अंजुमनों ने करबला के शहीदों की याद में अलम (झंडा) लगाया और 10 रोज के मुहर्रम की शुरुआत की।
इसी तरह अखाड़ों में करतब के लिए अभ्यास शुरू हो गए हैं। वहीं ताजियेदार इस साल भी अपने-अपने ताजिये बनाने में जुट गए हैं।
इस बार भी शहर में उत्तर प्रदेश-बिहार से कारीगर आए हुए हैं, जो आकर्षक और कलात्मक ताजिए बना रहे हैं।
मुहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से इमामबाड़ा जोन 1 सड़क 20, खुर्सीपार भिलाई में हर साल की तरह इस बार भी कई आयोजन होंगे।
गुरुवार 20 जुलाई से शुक्रवार 28 जुलाई तक रोजाना रात 9 बजे से यहां तकरीर होगी। जिसमें मुफ़्ती मुकर्रिरे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिज़वी इलाहाबाद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) तकरीर करेंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि इस साल पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हुजूर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी भी 8 मोहर्रम बरोज गुरुवार 27 जुलाई को शिरकत करेंगे और महफिल से खिताब करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 मोहर्रम 21 जुलाई बरोज जुमा (शुक्रवार) को दोपहर 2 बजे पौधारोपण किया जायेगा। वहीं 5 मोहर्रम 24 जुलाई बरोज सोमवार दोपहर 2 बजे आलिमा की तकरीर होगी, जिसमें 8वी, 10वी और 12वी में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों का इस्तकबाल किया जाएगा। 7 मोहर्रम 26 जुलाई बरोज बुधवार को सुबह 10 बजे शासकीय अस्पताल सुपेला में मरीजों को फल वितरण किया जायेगा। वहीं 8 मोहर्रम 27 जुलाई बरोज गुरुवार को मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए अपना विशिष्ट योगदान दे रहे लोगों और संस्था का इस्तकबाल किया जायेगा।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया मोहर्रम का यह आयोजन विगत 29 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। जिसमें रोज सुबह 8 बजे कुरान खानी होगी। मोहर्रम की दसवीं तारीख यौमे आशूरा के दिन दोपहर 2 बजे खास दुआ मदनी मस्जिद खुर्सीपार में की जाएगी। अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार भिलाई के कमालुद्दीन अशरफी, मुश्ताक अली, गुलाम नबी, बशीर अली, हाजी अख्तर अली, अशफाक अहमद मंसूरी, कुद्दुस मोहम्मद, इरफान अली, अकबर अली, इमदाद अली, अलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद रफीक, शेरे बशीर और जैनुल आबेदीन ने अकीदतमंदों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में मौजूदगी की अपील की है।
🟥🟥🟥