- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : राजधानी रायपुर में कौशल डांस एवं संगीत महोत्सव में इस्पात नगरी की कु. राजश्री चक्रवर्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
भिलाई : राजधानी रायपुर में कौशल डांस एवं संगीत महोत्सव में इस्पात नगरी की कु. राजश्री चक्रवर्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2 years ago
429
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : लौहनगरी भिलाई की कु.राजश्री चक्रवर्ती ने विगत दिनों राजधानी रायपुर में कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कौशल महोत्सव [डांस एवं म्युजिक] के ओपन केटेगिरी में प्रथम पुरस्कार [क्लासिकल डांस] और आउट स्टैंडिंग पुरस्कार प्राप्त किया. राजश्री चक्रवर्ती को 5000रु.देकर सम्मानित किया गया.
राजश्री के गुरु डॉ. रतिश बाबु हैं.
राजश्री के पिता अजय कुमार चक्रवर्ती हैं.
🟥🟥🟥