- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : दुर्गाप्रसाद पारकर रचित नाट्य रचना ‘ सुराजी गाँव ‘ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया : मुख्यमंत्री ने कहा – ‘ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी – नरवा, घुरुआ, गरुआ अउ बारी ‘ पर आधारित इस नाट्य के मंचन से आमजन में और जागरूकता आएगी..
भिलाई : दुर्गाप्रसाद पारकर रचित नाट्य रचना ‘ सुराजी गाँव ‘ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया : मुख्यमंत्री ने कहा – ‘ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी – नरवा, घुरुआ, गरुआ अउ बारी ‘ पर आधारित इस नाट्य के मंचन से आमजन में और जागरूकता आएगी..
2 years ago
260
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रचनाकार और भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त कर्मी दुर्गा प्रसाद पारकर रचित नाट्य रचना ‘सुराजी गाँव‘ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र के पहले दिन विधान सभा परिसर में किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारकर की इस नाट्य रचना की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘‘छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा,घुरुआ, गरुआ अउ बारी‘‘ पर आधारित इस नाट्य के मंचन से आम जन में और जागरुकता आएगी। इस विमोचन कार्यक्रम में खाद्य एवं संकृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र कुंवर सिंह निषाद, प्राध्यापक लुकेश चंद्राकर, दानेश्वर कौमार्य,राजेन्द्र निषाद और संतोष निषाद सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।
🟥🟥🟥