- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लीजडीड रजिस्ट्रेशन मामला : भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव बताएं – जिस भूमि का प्रतिफल मूल्य जीरो बताई गई है उस पर बैंक लोन कैसे देगा ❓
भिलाई : लीजडीड रजिस्ट्रेशन मामला : भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव बताएं – जिस भूमि का प्रतिफल मूल्य जीरो बताई गई है उस पर बैंक लोन कैसे देगा ❓
2 years ago
293
0
•ज्ञानचंद जैन
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास। न्यूज़] : स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा –
राज्य शासन बैंक ऋण के संदर्भ में जानकारी देता है कि एचडीएफसी बैंक के माध्यम से कर्मचारी ले सकता है जिस भूमि का प्रतिफल मूल्य जीरो हो उस पर बैंक कितना लोन देगा और फिर यदि भिलाई इस्पात संयंत्र अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं करेगा तो उसे लोन कैसे मिलेगा अब स्थल पर पुराना आवास नहीं है भव्य बंगले हैं जो बिना अनुमति बनाए गए हैं बैंक किसी भी तरह का ऋण देने के पहले भूमि पर बने हुए मकान का नक्शा मांगेगा नक्शा नियमितीकरण नगर पालिक निगम भिलाई तब तक नहीं कर सकेगा जब तक भारतीय इस्पात प्राधिकरण भिलाई इस्पात संयंत्र अनुमति ना ले ले दुर्भाग्यपूर्ण विधायक और जिला प्रशासन का बयान.
🟥🟥🟥