- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : सकल जैन समाज ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा – परम पूज्य मुनि कुमार नंदी जी के हत्यारों को कड़ी सजा मिले : ज्ञापन कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम
भिलाई : सकल जैन समाज ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा – परम पूज्य मुनि कुमार नंदी जी के हत्यारों को कड़ी सजा मिले : ज्ञापन कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सकल जैन समाज भिलाई के समस्त जैन मंदिरों और संस्थाओं के प्रमुख जनों ने प्रमुख पदाधिकारियों और अपने सदस्यों सहित जिलाध्यक्ष कार्यालय में लगभग जैन समाज के 300 लोगों की उपस्थिति में जिलाधीश महोदय श्रीमान मीणा जी को समिति प्रमुख के प्रतिनिधिमंडल ने बेलगांव कर्नाटक राज्य में परम पूज्य मुनि कुमार नंदी जी की जघन्य हत्या जो अपराधियों द्वारा किया गया उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए जैन समाज के लोगों ने कहा कि इनके खिलाफ तत्काल चार्ज शीट प्रस्तुत करते हुए जैन मुनि के हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा जल्द मिले और संपूर्ण भारत राष्ट्र में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आज सकल जैन समाज भिलाई दुर्ग के लोगों ने सामूहिक रूप से दुर्ग जिलाधीश महोदय और एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपते हुए बहुत ही उद्वेलित और आक्रोशित रहते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और जिलाधीश महोदय दुर्ग के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार माननीय गृह मंत्री जी देश के समस्त राज्यपाल महोदय एवं कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री को जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश महोदय और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए विशेष चर्चा में आज सकल जैन समाज के महासचिव प्रदीप जैन बाकलीवाल अरविंद जैन मुकेश जैन ज्ञानचंद जैन , ज्ञानचंद बाकलीवाल डॉक्टर आरके जैन राजीव जैन को भागचंद जैन सतीश जैन भावेश भाई शाह कजोड़ मल जी जैन कमल जैन राजेश जैन पवन जैन आदि महिला समिति के सदस्यों ने दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के विशेष सहयोग से दुर्ग ज्ञापन सोंपते हुए दुर्ग जिलाधीश को परम पूज्य आचार्य विद्यासागर महाराज जी के त्याग तपस्या और उनके आहार चर्या जानकारी देते हुए आचार्य श्री के दर्शन हेतु डूंगरगढ़ एवं कुमारी में कुम्हारी में मंगलम साधना केंद्र में डॉक्टर सतीश मुनि जी के दर्शन हेतु आमंत्रित करते हुए कहा कि राष्ट्र में जिस जिस प्रदेश में हमारे जैन आचार्य गण मुनिराज जैन पूजा गणिका,माताजी साध्वी गण त्यागीवृति महाराज साहब और सभी जैन धर्म के संतो को राष्ट्र में पुलिस सुरक्षा के साथ उनके आहार-विहार और पैदल यात्रा के साथ जहां-जहां विराजमान हैं उन्हें संपूर्ण पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराया जाए और उनकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और संपूर्ण राज्य सरकार के माननीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जी द्वारा संपूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराया जाना चाहिए इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधीश महोदय को बताया कि हम लोग भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म के शांति प्रिय जीवन व्यतीत करने वाले जैन समाज के धर्मावलंबी है जो देश में हमेशा अपनी सामाजिक सेवा रचनात्मक कार्य के साथ अपने साधु-संतों के अमृत संदेशों का पालन करते हुए संयम के साथ जीवन यापन करते आ रहे हैं।
जिलाधीश महोदय को सकल जैन समाज भिलाई दुर्ग के सदस्यों के साथ अपनी बाहों में अपना व्यवसाय एक टाइम के लिए विरोध स्वरूप बंद करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए सामूहिक रूप से अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा जहां जिलाधीश महोदय ने कहा कि हम आपकी भावनाओं और आपके पत्र को केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक अवश्य पहुंचाएंगे बहुत ही बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आज दुर्ग जिलाधीश महोदय के साथ जैन समाज के लोगों ने चर्चा की और पुलिस अधीक्षक महोदय से भी विशेष चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में जहां-जहां दुर्ग जिले में हमारे जैन साधु चातुर्मास कर रहे हैं! उनको पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए जहां पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आप हमें उनका शेड्यूल कार्यक्रम और जहां विराजमान है उसकी जानकारी हमें दे दे हम यथासंभव व्यवस्था करा देंगे
आज जिलाधीश कार्यालय में ज्ञापन देने वालों में श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ पारसनाथ दिगंबर जैन सेक्टर 6 जैन मिलन भिलाई सकल जैन समाज भिलाई के ज्ञानचंद बाकलीवाल मुकेश जैन ज्ञानचंद जैन से 10, कमल जैन प्रदीप जैन बाकलीवाल भागचंद जैन भरत जैन अरुण बाकलीवाल राजेश मारुति भावेश भाई शाह सुनील जैन रूआबांधा दिगंबर जैन मंदिर के राजीव जैन भूपेंद्र जैन राजेश जैन राहुल जैन पारसनाथ धाम के प्रदीप जैन नेहरू नगर दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर आरके जैन जितेंद्र सचिन जैन भरत जैन अजीत जैन और महिला समिति के डॉ सुनीता जैन संध्या जैन नीलिमा कासलीवाल साधना जैन वैशाली नगर जैन समाज के कजोड़ मल जैन किशोर बड़जात्या , रिसाली जैन मंदिर के कमलेश विनायक संतोष जैन दुर्ग जैन अशोक जैन कांतिलाल पारख मनोज जैन एवं सैकड़ों जैन समाज के सदस्य गण जिलाधीश कार्यालय में अपना विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन दिए.
🟥🟥🟥