- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] के रूप में पवन कुमार ने 20 जुलाई को पदभार ग्रहण किया : पदभार के बाद पवन कुमार ने कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की…
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] के रूप में पवन कुमार ने 20 जुलाई को पदभार ग्रहण किया : पदभार के बाद पवन कुमार ने कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की…
2 years ago
273
0
पवन कुमार इसके पूर्व बोकारो स्टील लिमिटेड के कार्मिक विभाग में थे.
कार्पोरेट ऑफिस में 30 जून 2008 को सहायक महाप्रबंधक, 30 जून 2013 उप महाप्रबंधक रहे, फिर 30 जून 2019 को बोकारो गए. 17 जनवरी 2022 को मुख्य महाप्रबंधक [प्रभारी] बनाए गए. 5 फरवरी 2023 को आईएसपी के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक [प्रभारी] बने. 15 जुलाई को ईडी बनाए गए.