- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर : संत निरंकारी सत्संग भवन में इंग्लिश भाषा का हुआ समागम : निरंकारी सत्गुरु माता जी की दिव्य शिक्षाओं को प्रस्तुत किया गया
रायपुर : संत निरंकारी सत्संग भवन में इंग्लिश भाषा का हुआ समागम : निरंकारी सत्गुरु माता जी की दिव्य शिक्षाओं को प्रस्तुत किया गया
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : राजन कुमार सोनी] : आज निरंकारी मिशन ने EMS समागम लाखे नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया जिसमे अनेक भक्तों ने इंगलिश भाषा का प्रयोग कर सॉंग पोयम स्किट आदि के माध्यम से निरंकारी सत्गुरु माता जी की दिव्य शिक्षाओं को संतों भक्तों के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगाँव से आये युवा संत आदरणीय अमित धनवानी जी ने की। अपने वचनों में इन्होंने फ़रमाया की आज इंगलिश भाषा का चलन हर क्षेत्र में हो रहा है इसलिए आज से अनेक वर्ष पूर्व निरंकारी मिशन में इंगलिश भाषा में सत्संग का आयोजन बाबा ग़ुरबचन सिंह जी ने आरंभ कर दिया था। ताकि युवा पीढ़ी भक्ति की युक्ति को आसानी से समझ सके।
संत अमित धनवानी जी ने अपने वचनों में आगे फ़रमाया की हमारे होंठों का अकार देखने में धनुष की तरह दिखाई देता है इनसे हम जो बोल बोलते हैं वो तीर की तरह निकलते है इसलिए शब्दों का इस्तेमाल हमे सोच समझ कर करना चाहिए। तीर के ज़ख़्म तो समय पर भर जाएँगे किंतु शब्दों के ज़ख़्म किसी का दिल तोड़ देंगे और दिल तोड़ना कोई मज़हब नहीं सिखाता।
इंगलिश मीडियम संत्संग के इंचार्ज आदरणीय निखिल आडवाणी जी ने सभी कार्यक्रम की सुंदर रूपरेखा बनाई।
🟥🟥🟥