- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : जिक्रे शोहदाए कर्बला अजीमुश्शान जलसा 10 रोजा प्रोग्राम
दुर्ग : जिक्रे शोहदाए कर्बला अजीमुश्शान जलसा 10 रोजा प्रोग्राम
मनकब्त –
•इब्ने अली हैं और है जाने नबी हुसैन
इस्लाम के चिराग की है रौशनी हुसैन.
•मुख्तार होके आपने पानी नहीं पिया
दरिया ने देखी आपकी दरियादिली हुसैन.
दुर्ग [कमेटी के सदर मो. मतीम शेख, सैय्यद ईफान अली और शायर नवेद रज़ा दुर्गवी : मिनजानिब शोहदाए कर्बला कमेटी मुस्लिम सराय, केलाबाड़ी दुर्ग] : जिक्रे शोहदाए कर्बला का ब्यान बा तारीख 20 जुलाई से 29 जुलाई तक मुस्लिम सराये केलाबाड़ी दुर्ग में रोज रात में 10 बजे से किया जा रहा है। इसमें हिन्दुस्तान के मशहूर एक बड़े खतीब(कथा वाचक)हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज मुफ्ती महेफिल अशरफी बरकाती साहब बेस्ट बंगाल की तकरीर की जा रही हैं।
दस(10)रोजा ब्यान मे आप हजरत इमामों के इमाम इमाम हसन, हुसैन रजी. अल्लाह अन्हो की जिन्दागानी पर और आपकी शहादत पर रौशनी डाली जा रही है।
इसमें शहरे दुर्ग के मस्जिदो के इमाम भी नात खाँ तशरीफ़ ला रहे हैं।जिसमें खासतौर से शायर नवेद रज़ा दुर्गवी भी शिरकत करते है। इस प्रोग्राम की निजामत(संचालन)मौलाना शाहबुद्दीन साहब, कलामे पाक की तिलावत मौलाना सादिर हुसैन साहब कर रहे हैं।
मेरी शहर के लोगों से गुजारिश(निवेदन)है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर अपने किस्मत का सितारा चमकाऐ, और आप सब हजरत इमाम हुसैन की जिन्दागानी को जान कर अपनी जिंदगी व आखेरत को सुधारें और फैज पाए आकर ।इस प्रोग्राम को सफल बनाए।।
इस प्रोग्राम को करने कराने मे आहम(विषेश सहयोग)रहता है ।इस कमेटी के सदर(अध्यक्ष)मो. मतीम शेख, उप सदर (उप अध्यक्ष)सै.ईफान अली, तबरेज़ अहमद सिद्दीकी, केशियर मो. शरीफ खाँन, इकबाल अहमद, और सहयोग करता सलीमुद्दीन कुरैशी, मिनहाजुद्दीन(पापा भाई) हाजी रिजवान, नूरी मस्जिद सदर सिराज शेख, मो. जाकिर सिद्दीकी, समीर भाई(संटी) अब्दुल वाजिद,आफताब कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, पिकु भाई, चिरागुद्दीन, मो. जमील अहमद सिद्दीकी, और तमाम शख्सियत(आदि व्यक्ति)।।इन समस्त के सहयोग से बहुत अच्छा प्रोग्राम(आयोजन)किया जाता हैं।माँ बहनों का भी बैठने का खास इन्तेजाम(विषेश स्थान)किया जाता हैं।।
नोट=)आप तमाम सेशहर वासियों से गुजारिश(निवेदन)हैकि इसे दवात नामा जान कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में तकरीर मे शामिल हो। रोज रात10बजे आ कर अपनी नेक दुवाओं से नवाजे 🌸
🌸🌸🌸