- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : वो चाहते हैं हम चुप रहे. तो हम चुप रहेंगे, लेकिन याद रखें कि यह चुप्पी तूफान के पहले की खामोशी है. कहीं ऐसा ना हो संपूर्ण नारी जाति बेटों को जन्म देने से घबराने लगे…फिर आपकी ‘ बेटा बचाओ मुहिम ‘ किसी काम नहीं आने वाली… आज आयें शाम 5.00 बजे सिविक सेंटर के मॉन्यूमेंट में 🙏
भिलाई : वो चाहते हैं हम चुप रहे. तो हम चुप रहेंगे, लेकिन याद रखें कि यह चुप्पी तूफान के पहले की खामोशी है. कहीं ऐसा ना हो संपूर्ण नारी जाति बेटों को जन्म देने से घबराने लगे…फिर आपकी ‘ बेटा बचाओ मुहिम ‘ किसी काम नहीं आने वाली… आज आयें शाम 5.00 बजे सिविक सेंटर के मॉन्यूमेंट में 🙏
2 years ago
440
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयंसिद्धा ए मिशन ने भिलाई की तमाम महिला संगठनों को आह्वान किया कि वे एक मौन जुलूस के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शांतिपूर्ण ढंग से चुप रहते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
इसमें प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जाएगी कि हम आपसे किसी भी तरह की सजा की मांग नहीं करते लेकिन आप बताएं कि हमारी सुरक्षा के लिए आप क्या कर रहे हैं ❓
डॉ.सोनाली चक्रवर्ती का कहना है –
जाति धर्म से ऊपर उठकर हम सिर्फ औरतें हैं, इसलिए हम एकजुट हो रहे हैं और यही संगठन की शक्ति हम दिखाएंगे.
आज शाम 5.00 बजे
भिलाई की तमाम महिला संगठन व समिति सादर आमंत्रित हैं
🙏