- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : मुहर्रम : 29 जुलाई को निकलेगा ताजिया
भिलाई : मुहर्रम : 29 जुलाई को निकलेगा ताजिया
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : हक के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले कर्बला के शहीदों की याद में मुहर्रम पर शहर में 10 दिन कई आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी तकरीर का सिलसिला जारी रहा। अब 29 जुलाई को ताजिए के साथ जुलूस निकालने की तैयारी है।अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से इमामबाड़ा जोन 1 सड़क 20, खुर्सीपार भिलाई में मुहर्रम पर रोजाना आयोजन हो रहे हैं। जहां मुफ़्ती मुकर्रिरे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिज़वी इलाहाबाद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) तकरीर में कर्बला के शहीदों का वाकया बयान कर रहे हैं। अंजुमन के खास बुलावे पर यहां गुरुवार को पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हजरत सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी पहुंचे। जहां अंजुमन के सदर हुसैन अली अशरफी और तमाम लोगों की ओर से गुलपोशी के साथ हजरत का इस्तकबाल किया गया। इस दौरान कमालुद्दीन अशरफी, अरशद अय्यूब, जावेद अहमद, आरिफ अय्यूब, तौहीद, आरिफ हुसैन, राजा, सुल्तान अली,अशफाक अहमद और मोहम्मद शमीम सहित कई लोग मौजूद थे। हजरत आलमगीर अशरफ यहां तकरीर करेंगे और इस्तकबालिया प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
इसके पहले नंदिनी एयरोड्रम के पास ग्राम बीरेभाठ स्थित सूफी संत हजरत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैह की खानकाह (आश्रम) में शहीदाने कर्बला की याद में परचम लगाया गया।
वहां के खादिम मुहम्मद हसन साबरी व तमामी पीर भाईयो के साथ मिल कर निशान शरीफ़ के बांस को गुलाब जल से धोकर इत्र खुशबू लगा कर परचम लगाया गया। उसके बाद निशान शरीफ़ को अदब व एहतराम के साथ लगाया गया। यहां मौजूद लोगों में शरबत व शिरनी तकसीम की गई। यह अलम (ध्वज) अगले साल की 7 मोहर्रम तक लहराता रहेगा।
🟥🟥🟥