- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : छत्तीसगढ़ की समाजसेवी संस्था ‘ आर्टकॉम ‘ का अभियान ‘ हर आंगन एक पेड़ ‘ : निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विगत दिनों महिला समाज के नेतृत्व में, सीए प्रदीप पाल के सहयोग से वृहत पौधारोपण किया गया…
भिलाई : छत्तीसगढ़ की समाजसेवी संस्था ‘ आर्टकॉम ‘ का अभियान ‘ हर आंगन एक पेड़ ‘ : निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विगत दिनों महिला समाज के नेतृत्व में, सीए प्रदीप पाल के सहयोग से वृहत पौधारोपण किया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ की समाजसेवी संस्था आर्टकॉम समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए निरंतर वृक्षारोपण का कार्य कर रही है जिसके तहत आज स्मृति नगर मार्केट में महिला समाज के नेतृत्व और सी.ए. प्रदीप पाल के सहयोग से टीम आर्टकॉम ने ” हर आँगन एक पेड़ ” तहत वृहद वृक्षारोपण किया l संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने बताया कि आर्टकॉम नित नये जगह पर अलग अलग संस्थाओं के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर रही है और लागये पौधों संरक्षित करने सभी लोगों को प्रण दिलाया जा रहा है l
इसी के तहत आज लगाए गये पौधों को बचाने हेतु महिला समाज की महिलाओं ने व मार्केट के दुकानदारों ने पौधों में पानी डालने और बचाने के साथ साथ “हर आँगन एक पेड़”
अभियान को हर क्षेत्र तक पहुचाने हेतु प्रण लिया l
संस्था के शारदा गुप्ता ,मदन सेन , अभिताभ भट्टाचार्य
बंटी नाहर ने इस अभियान को सोशल मीडिया से ” हर आँगन एक पेड़ ” अभियान को देश के अन्य हिस्सों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी ली है l
इस अवसर पर महिला समाज की सेक्रेटरी मंजू पॉल ,जॉइन सेक्रेटरी तृप्ति अग्रवाल ,ट्रेजरार उषा मिश्रा , उषा श्रीवास्तव ,सिमा कपूर , कमल चक्रबर्ति , स्वाति परिहार ,अन्नू सोनी ,ममता द्विवेदी ,उर्मिला उपाध्याय , शिवांगी पाल, मंतव्य विक्रम ,प्रदीप पटनायक , संदीप चौधरी और संस्था आर्टकॉम के सभी सदस्यगण पाजीकरमजीत सिंह , डॉ रमेश श्रीवास्तव , अमिताभ भट्टाचार्य, गुरनाम सिंह ,संजय तिवारी , डॉ प्रदीप चौधरी,श्रीनिवास मिश्रा , बंटी नाहर , श्री राम , भास्कर तिवारी ,शारदा गुप्ता , मदन सेन , पारस जंघेल, विजय गुप्ता ,लखविंदर सिंह ,विजय चौधरी , जीवन शर्मा , सुदेश , राकेश अग्रवाल ,चट्टान सिंग , निशु कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे.
इस अभियान से आप भी जुड़ सकते हैं 🙏
•निशु कुमार पाण्डेय
•9303920002/8878620002
🙏