- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लक्ष्य तयकर लगन व कठिन मेहनत से सफलता निश्चित – डॉ. डीएन शर्मा, सचिव, संधान संस्थान
भिलाई : लक्ष्य तयकर लगन व कठिन मेहनत से सफलता निश्चित – डॉ. डीएन शर्मा, सचिव, संधान संस्थान
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कैसी भी परिस्थितियां हों, आत्मविश्वास, सतत लगन और कठिन मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता अर्जित की जा सकती है I” भिलाई के शांतिपारा श्रमिक क्षेत्र में संधान संस्थान व नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा आयोजित एक माह के नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफल सहभागी श्रमिक परिवारों के बच्चों को सम्बोधित करते हुए संधान के सचिन डॉ डी एन शर्मा ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से नशीले पदार्थों के चंगुल से हर स्थिति में बचने व अपनी स्कूली शिक्षा के माध्यम से ज्ञान अर्जन पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा I
पुलिस निरीक्षक वी प्रभा राव ने बच्चों को स्वस्थ बने रहने के लिए योग, व्यायाम व खेल कूद जैसी गतिविधियों में प्रतिदिन अपना कुछ समय दें I समाजसेवी एन एन राव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे स्वयंसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए बाल गतिविधि केंद्र के लिए 5 सीलिंग फैन देने की घोषणा की I राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक दिनेश कुमार टांक ने बाल गीतों के माध्यम से बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने के सन्देश दिए I
कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए समाजसेवी बी पोलम्मा ने बतलाया की कु कुसुम साहू,कु यति साहू व कु रिया अहिरवार द्वारा बिना वेतन लिए स्वयंसेवी रूप से लगातार एक माह तक गरीब परिवारों के 22 बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया गया I श्रीमती पोलाम्मा ने बतलाया कि संधान द्वारा हर वर्ष श्रमिक क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश व कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जाता है I कार्यक्रम में स्वयंसेवी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए l इस अवसर पर समाजसेवी प्रमिला पंडित, बी एस मूर्ति, जी पी हलदर, श्रीणु वास्लू, संगीता, शशि, रेखा व अमन विशेष रूप से उपस्थित रहे.
🟥🟥🟥