- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ सृजन साहित्य परिषद ‘ के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन, वृक्षारोपण व काव्य गोष्ठी : डॉ. दीनदयाल साहू की कृति ‘ अर्थ से अर्थी तक ‘, डॉ. राघवेंद्र राज की कृति ‘ उम्मीदों का सावन ‘ और डॉ. शैल चंद्रा की लघुकथा संग्रह ‘ इमोजी ‘ का विमोचन किया गया
भिलाई : ‘ सृजन साहित्य परिषद ‘ के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन, वृक्षारोपण व काव्य गोष्ठी : डॉ. दीनदयाल साहू की कृति ‘ अर्थ से अर्थी तक ‘, डॉ. राघवेंद्र राज की कृति ‘ उम्मीदों का सावन ‘ और डॉ. शैल चंद्रा की लघुकथा संग्रह ‘ इमोजी ‘ का विमोचन किया गया
[ •’ अर्थ से अर्थी तक ‘ संग्रह का। विमोचन करते हुए अतिथि ]
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सृजन साहित्य परिषद ‘ के तत्वावधान में विगत दिनों निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर में पुस्तक विमोचन, वृक्षारोपण और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में अतिथि थे –
•डॉ.महेशचंद्र शर्मा
•डॉ.डीपी देशमुख
•विनोद साव
•पं.गोपाल प्रसाद तिवारी
•आत्माराम साहू
•ब्रह्मदेव पटेल
[ •विमोचन के अवसर पर बाएँ से कृतिकार : डॉ. दीनदयाल साहू, डॉ. शैल चंद्रा और डॉ. राघवेंद्र राज ]
प्रथम सत्र में ‘ लोककला एवं साहित्य संस्था सिरजन ‘ के सदस्यों ने कबीर आश्रम परिसर में वृहत वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण का यह 10वां वर्ष था. वृक्षारोपण के लिए पौधे भिलाई नगर निगम द्वारा नि:शुल्क दिए गए थे.
दूसरे सत्र में डॉ.दीनदयाल साहू की 11वीं कृति हिंदी व्यंग्य संग्रह अर्थ से अर्थी तक, स्नेहिल साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ.राघवेंद्र राज की तीसरी कृति काव्य संग्रह उम्मीदों का सावन और डॉ.शैल चंद्रा की लघुकथा संग्रह इमोजी का विमोचन अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में मगरलोड से विशेष रूप से पधारी पंडवानी गायिका गंगा बाई मानिकपुरी ने अपने गायन से मंत्रमुग्ध किया.
यह आयोजन ‘ सृजन साहित्य परिषद ‘, ‘ सिरजन ‘ और ‘ स्नेहिल साहित्य समिति ‘ की सहभागिता से सम्पन्न हुआ.
[ उद्बोधन : ऊपर से : ब्रह्मदेव पटेल, डॉ. डीपी देशमुख, विनोद साव, डॉ. महेशचंद्र शर्मा और पं. गोपाल प्रसाद तिवारी ]
अंतिम सत्र में काव्यगोष्ठी और उपस्थित हुए –
डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘, शुचि भवि, शायर मुमताज, एन एल मौर्य ‘ प्रीतम ‘, डॉ. नीलकंठ देवांगन, माला सिंह, सीमा साहू, लालजी साहू, उमाशंकर क्रोधी, नावेद रज़ा, गिरीश द्विवेदी, रोशन साहू, डॉ. वेदवती मंडावी, बीपी पारकर, इंद्रजीत दास, संतराम साहू, शिव साव, फकीर साहू, फूलचंद साहू, केपी साहू, गौकरण साहू, कल्याण सिंह साहू ‘ लोक ‘, भागवत निषाद, टीएन कुशवाहा ‘ अंजन ‘, सुषमा आडील, रोहिला साहू, गौकरण मानिकपुरी, खेमबाई निषाद, झमित साहू और ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ग्रुप के ग्रुप संपादक प्रदीप भट्टाचार्य व सलाहकार संपादक अलोक कुमार चंदा, साथ में निर्मल ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी के अलावा राजनाँदगांव, धमतरी, गरियाबंद, मगरलोड, रायपुर जिलों से आए साहित्यकार व बुद्धिजीवी.
[ •जागृति सार्वा ]
कार्यक्रम का कुशल संचालन जागृति सार्वा ‘ श्रधा ‘ तथा आभार व्यक्त लालजी साहू ने किया.
🟥🟥🟥