- Home
- Chhattisgarh
- टिकट वितरण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी बड़ी बात, बताया विधानसभा चुनाव के लिए किन्हें मिलेगी टिकट
टिकट वितरण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कह दी बड़ी बात, बताया विधानसभा चुनाव के लिए किन्हें मिलेगी टिकट
1 year ago
419
0
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली उन्होंने टिकट को लेकर बयान भी दिया है.
प्रत्याशियों के दावेदारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. अगर कोई टिकटार्थी है, उसे रोक नहीं रहे. क्षेत्र में जाकर काम कर रहे हैं. मापदंड के अनुसार पार्टी इसपर निर्णय लेगी. सर्वे लगातार चल रहा है.
कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. विनिंग कैंडिडेट को टिकट देंगे. चुनाव जीतकर आए तो सरकार बनाएंगे. दावेदार बहुत हैं, इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. पार्टी टिकट एक को देगी, बाकी सब मिलकर जिताने के लिए काम करेंगे. सभी समीकरण को देखकर टिकट देंगे.