- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : स्व. मिनीमाता और स्व. रेशमलाल जांगड़े स्मृति दिवस के अवसर पर : सर्व सामाजिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह
भिलाई : स्व. मिनीमाता और स्व. रेशमलाल जांगड़े स्मृति दिवस के अवसर पर : सर्व सामाजिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सत्य दर्शन संस्थान सतनामी समाज एवं गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठनद्वारा संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष राजमहंत गुलशन ढिन्दे एवं संगठन के भिलाई – चरोदा अध्यक्ष मोतीराम कोशले के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रथम महिला सांसद गुरुमाता ममतामयी मिनीमाता जी एवं लोकसभा के प्रथम संस्थापक सांसद स्व. रेशमलाल जांगड़े की स्मृति पर सर्व सामाजिक सम्मेलन, भंडारी सांटीदार, जन प्रतिनिधी, पत्रकार, प्रतिभा सम्मान का आयोजन विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के मुख्य अतिथि में मनाया गया.
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि रेशमलाल जांगड़े के सुपुत्र हेमचंद जांगड़े उपस्थित थे.
अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े, विशेष अतिथि भिलाई भाजपा के प्रभारी संदीप शर्मा, सह प्रभारी चुमन देशमुख, भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया और महामंत्री प्रेमलाल साहू थे.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा –
हमारी सरकार में सतनामी समाज के विकास एवं उत्थान में हमने बहुत सारे कार्य किये हैं जिसमें मुख्य रूप से गिरौदपुरी में भव्य जैत खाम, एवं वंहा विकास कार्य तथा साथ-साथ जब मान् मुख्यमंत्री मान्. डॉ. रमन सिंह जी का इसी कार्यक्रम में भिलाई ३ प्रवास पर थे, तब उन्होने २० लाख की लागत से सतनाम भवन की घोषणा किये थे, जो पुर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण होने जा रहा है। हम सभी सतनामी समाज के साथ है.
हेमचंद जांगड़े ने कहा –
पिता स्व. रेशमलाल जांगड़े समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किए. पिता पहले संस्थापक सांसद, संविधान सभा के सदस्य व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.
डॉ.भूषणलाल जांगड़े ने कहा प्रथम महिला सांसद गुरुमाता मिनीमाता और लोकसभा के प्रथम संस्थापक सांसद स्व. रेशमलाल जांगड़े का सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा एवं लोगों के विकास में लगा रहा.
संदीप शर्मा, चेमन देशमुख, प्रेमलाल साहू, कन्हैया सोनी, चंद्रशेखर बंजारे, के के खेलवार और दीपमाला ने भी अपने विचार प्रगट किए.
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया –
•एडवोकेट मोतीराम कोशले को सम्मानित करते हुए प्रेमप्रकाश पाण्डेय…
•’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के ब्यूरो प्रमुख डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित करते हुए डॉ. भूषणलाल जांगड़े…
पत्रकारिता में चंद्रकांत श्रीवास्तव, खिलावन सिंह चौहान, जे. एम. तांडी, अब्दुल सलाम, संजय पाठक, शैलेन्द्र खरे, अब्दुल जमील खान, हरगोविंद सिंह, संतोष महाराणा, राजेश प्रसाद, आदित्य दीप, पवन मिश्रा, संतोष यादव, सुधीर सिंह, डी. के. साहू, अमित सोनी, तपस सान्याल, त्रिभूवन मिश्रा, संजय मिश्रा, श्यामलाल साहू, बबला मानस, संजय श्रीवास्तव, डॉ.नौशाद सिद्धकी, जन प्रतिनिधी के क्षेत्र में मान् श्री योगेन्द्र सिंह, नटवर ताम्रकार, श्रीमती सीता साहू, अपर्णादास गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, रामखिलावन वर्मा, श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर, श्रीमती चंदेश्वरी बांधे, ईश्वरी नेताम समाज सेवा के क्षेत्र में मोहन देवांगन, कन्हैया सोनी, आर. डी. धिंडोरे, विश्वनाथ सिन्हा, चंद्रशेखर बंजारे, के.के. खेलवार, एड. दीपमाला, राजेश विज, प्रदीप जैन, राजेश वैध, श्रीमती डॉ. पार्वती कुर्रे, रवी नाहर, माखनलाल कोसरिया, मेहरू राम पटेल (मिसाबंदी), भंडारी सांटीदार रामनाथ दिवाकर (सुरडुंग ), दिनेश देशलहरे ( ढौर), शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती हेमा चंद्रवंशी ( प्रोन्नत प्राथमिक शाला खुर्सीपार), श्रीमती डॉ. अनिता धानेश्वर (हथखोज), श्रीमती सरस्वती गिरिया, श्रीमती गीता साहू, श्रीमती विनिता शिन्दे, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुधांशु सिंगरौल (अपेक्स हास्पिटल), डॉ. रौशन साहू, राजेश विज, श्रीमती सरिता खिलाड़ी, कु. श्यामा, श्रीमती डॉ.निर्मला भारती, विभिन्न प्रतिभाओं में मोहन दास चतुर्वेदी (पंथी), विनोद चतुर्वेदी (पंथी), संजय गायकवाड़ (पंथी), टुम्मनलाल जांगड़े ( उद्घोषक ), संजय मैथिल ( उद्घोषक), सुधा देवी बर्मन ( आंगन बाड़ी), कामता चतुर्वेदी ( मितानीन), तथा श्रीमती सरला आचार्य, सुश्री कंचन सिंह, सुश्री गीता वर्मा, अनुपमा शर्मा, मीना गिरी, रितू गिरी आदि का भी विशेष सम्मान किया गया।
संचालन सत्य दर्शन संस्थान सतनामी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राजमहंत गुलशन ढिन्दे और आभार व्यक्त गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा के अध्यक्ष मोतीराम कोशले ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित हुए –
संदीप अग्रवाल, बिजेंद्र सिंह, श्रीमती सुष्मा जेठानी, खगेस कोसरिया, श्रीमती शशी गेंड्रे, श्रीमती डॉ. अंजली जोशी, नरोत्तम गेंड्रे, संतोषी ढिन्ढे, गुरुराज ढिन्ढे, गिरजा नागरची, सुष्मा सोनवानी, सुब्रतदास गुप्ता, सजन माली, पी. एन. शर्मा, हमीद अहमद शाह, सुशील यादव, मलय बैनर्जी, विरेन्द्र गढ़वाल, विनोद ध्रुव, संजू सोनी, पी, नारायण राव, लोही दास, समीर अग्रवाल अमर साहू, डीस्टीक लाल जांगड़े, श्रीमती कांती सिंह, जानकी अग्रवाल,, ममता सिंह, उषा चौहान, मीना साव और समाज के अनेक लोग.
[ •रिपोर्ट : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी, ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
🟪🟪🟪