- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : योगा सखियों ने मनाया सावन उत्सव : 70 महिलाओं ने भाग लिया : रंगारंग गीत और नृत्य की प्रस्तुति
भिलाई : योगा सखियों ने मनाया सावन उत्सव : 70 महिलाओं ने भाग लिया : रंगारंग गीत और नृत्य की प्रस्तुति
1 year ago
101
0
भिलाई : डॉ.बीना सिंह ‘ रागी ‘ ने बताया – सेक्टर : 1 भिलाई मे योगा सखियों द्वारा बड़े ही हरसोलस के साथ सावन मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया रंगारंग गीत नृत्य की प्रस्तुति अलग-अलग ग्रुप के द्वारा सराहनीय रहा सभी सखियों ने मिलजुल कर बड़े जोश के के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया कार्यक्रम समापन के बाद जलपान एवं श्रृंगारसामग्री का वितरण किया अंत में योगा टीचर श्रीमती गीता दुबे जी ने सभी का आभार व्यक्त किया.
🟪🟪🟪